मुंह में कपड़ा ठूसा, दुष्कर्म किया: कानुपर के एक हॉस्पिटल संचालक ने नर्स से की दरिंदगी

आरोपी इश्तियाक ने रविवार को हॉस्पिटल में ही एक पार्टी का आयोजन किया था. इसके बाद देर रात हॉस्पिटल में काम करने वाली सचेंडी निवासी 22 साल की युवती को बहाने से रोका. फिर अपने कमरे में खींचकर कमरा लॉक कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कानुपर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अस्पताल संचालक पर नर्स के साथ रेप करने का आरोप लगा है. आरोप है कि अस्पताल संचालक ने पहले नर्स के साथ किया दुष्कर्म, फिर शोर मचाने पर मुंह में कपड़ा ठूस दिया. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार कानपुर के कल्याणपुर में एक नर्सिंगहोम संचालक इश्तियाक ने नर्स को पार्टी के बहाने देर रात तक रोका. सभी लोगों के जाने के बाद उसे अपने कमरे में खींच लिया. इसके बाद कमरा लॉक करके दुष्कर्म किया.

आरोपी इश्तियाक ने रविवार को हॉस्पिटल में ही एक पार्टी का आयोजन किया था. इसके बाद देर रात हॉस्पिटल में काम करने वाली 22 साल की युवती को बहाने से रोका. फिर अपने कमरे में खींचकर कमरा लॉक कर दिया था.

हाल ही में मिली थी नौकरी

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा है.  कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक पांडे ने कहा कि महिला पिछले कुछ महीने से कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि रविवार शाम को वह अस्पताल में निदेशक द्वारा दी गई पार्टी में शामिल हुई थी. एसीपी ने कहा कि आरोपी ने उसे आधिकारिक काम के बहाने रात के समय अस्पताल में रुकने के लिए कहा, आधी रात के आसपास उसने उसे अपने कमरे में बुलाया और जबरदस्ती अंदर खींचकर दरवाजा बंद कर दिया.

Advertisement

एक अन्य अधिकारी ने नाम उजागर न करने का अनुरोध करते हुए कहा, निदेशक ने नर्स को बंधक बनाकर कथित तौर पर उससे बलात्कार किया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने नर्स को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.  गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया. अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी और उसे मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट - अरुण अग्रवाल

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने एम्स में भर्ती लोक गायिका शारदा सिन्हा के बेटे को फोन कर जाना हाल

Advertisement

Video : Agra में Air Force का Plane क्रैश, Pilot ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी जान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Air India पर भड़के Shivraj Singh Chouhan | Champions Trophy में IND vs PAK