उत्तर प्रदेश : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे पर हमले को लेकर 48 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के पुत्र योगेश मौर्य  (Yogesh Maurya) के साथ सिराथू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट तथा लूट के मामले में 48 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
योगेश मौर्य के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट तथा लूट के मामले में 48 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है
कौशांबी :

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के पुत्र योगेश मौर्य  (Yogesh Maurya) के साथ सिराथू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट तथा लूट के मामले में 48 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, योगेश मौर्य के साथ सिराथू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान की गई मारपीट तथा लूट के आरोप में 48 लोगों के विरुद्ध रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि 23 नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

थानाध्यक्ष पइंसा रमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान 24 फरवरी 2022 को थाना क्षेत्र के नारा गांव के पास अपने पिता के चुनाव प्रचार के दौरान योगेश मौर्य के साथ कई लोगों ने अभद्रता व मारपीट की थी तथा उनकी सोने की चेन भी लूट ली थी. योगेश मौर्य की तहरीर पर 23 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रविवार को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले की विवेचना की जा रही है. उन्होंने कहा कि विवेचना के बाद आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे और वह समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल से करीब सात हजार मतों से पराजित हो गये थे. 

इसे भी पढ़ें : समान नागरिक संहिता लागू करने पर UP सरकार गंभीरता से विचार कर रही : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के लोकसभा चुनावों में हमारा 75+ का लक्ष्य : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

चुनाव हारने के बाद भी केशव प्रसाद मौर्य को क्यों बना गया डिप्टी CM? ये हो सकती है वजह

इसे भी देखें :"लोकसभा की तैयारी जारी, यूपी में 75+ का लक्ष्य": केशव प्रसाद मौर्य ने NDTV से कहा

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: दवाइयां, फिश और... ट्रंप के टैरिफ से भारत में इन चीजों के बढ़ेंगे दाम?
Topics mentioned in this article