उत्तर प्रदेश: 53 जिलों में हो रहा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर निगरानी

इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे. इनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बागपत में बड़ी संख्या में रालोद समर्थक कलक्ट्रेट के बाहर जमा हैं. ये लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
बागपत:

उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में आज (शनिवार, 3 जुलाई) जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. इसके मद्देनजर सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बागपत में तो कलक्ट्रेट के चारों तरफ सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा गया है. वहां ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे को वन-वे कर दिया है.

बागपत में बड़ी संख्या में रालोद समर्थक कलक्ट्रेट के बाहर जमा हैं. ये लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. दोपहर तीन बजे के बाद मतगणना शुरू होगी. बागपत भाजपा से बबली देवी और रालोद-सपा से ममता किशोर के बीच कड़ा मुकाबला, बागपत में 20 जिला पंचायत सदस्य हैं. रालोद के सबसे ज्यादा 8, भाजपा के 5, सपा के 3, बसपा से 1 और निर्दलीय 3 सदस्य हैं. दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 1 वोट की कीमत 50 लाख तक

राज्य के चंदौली, हापुड़, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, महराजगंज, संतकबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज,, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, संभल, बस्ती, फतेहपुर, शामली, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्‍या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया और लखनऊ में पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं.

इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे. इनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है.

मायावती ने हथियार डाल दिए, हमारी पार्टी के किसी सदस्य को उठाकर दिखाए सरकार : चंद्रशेखर

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया था कि प्रदेश के 22 जिलों-सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया