उत्तर प्रदेश: पटरी से उतरे डिब्बे, बदहवास भागते यात्री, दावत-ए-इस्लामी के सदस्यों ने की मदद, देखें वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज दोपहर गोंडा रेलवे स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh - Dibrugarh Express) के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं  इस हादसे में 1 की मौत हो गयी है. कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है. रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना हो गयी है. इसी बीच देखा जा रहा है कि दावत-ए-इस्लामी के सदस्य गोंडा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरने वाली जगह पर राहत और बचाव कार्यों में शामिल लोगों की मदद कर रहे हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज दोपहर गोंडा रेलवे स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 घायल हो गए.

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा.  

रेलवे ने हादसे पर क्या कहा? 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. 

अधिकारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. हादसे के कारण सम्बन्धित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दूसरे रास्ते से चलायी जा रही है. 

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.  रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, लखनऊ- 8957409292, गोंडा- 8957400965''

- कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
- फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
- मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
- सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
- तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

Advertisement


इन ट्रेनों के बदले गए रूट
-12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस
-12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
-13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
-15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस
-12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-12555 गोरखपुर-भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस
-15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस
-15653 गुवाहाटी जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस
-14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 

मुआवजे की हुई घोषणा
रेल हादसे में मृतकों और घायलों के लिए सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है. सभी मृतकों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और अन्य जख्मियों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है.

Advertisement

 यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गोंडा हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ''जनपद गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने से हुए हादसे में कई लोगों के निधन होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है.  ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं.''

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए हैं. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

Dibrugarh Express Derailed Helpline Numbers : गोंडा रेल हादसे में मदद चाहिए तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें कॉल

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Adani किचन से महाप्रसाद रोजाना लाखो श्रद्धालुओं तक कैसे पहुंच रहा | NDTV India