उत्तर प्रदेश : युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से बनाया यौन संबंध, पैदा हुई बेटी तो खेत में फेंका

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने बच्ची को फेंकने की बात किसी से बताई तो वो उसे मार देगा.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मामला सहारनपुर का है. यहां एक शख्स ने पहले एक नाबालिग से यौन संबंध बनाया और बाद में जब बेटी पैदा हुई तो उसे आरोपी ने खेत में फेंक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

इस मामले को लेकर सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि देवबंद निवासी 17 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि आरोपी सलमान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और जब वह गर्भवती हो गई तो युवक शादी के लिए टालमटोल करने लगा.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार दिन पहले ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया था जिसे सलमान जबरदस्ती फेंकने ले गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने बच्ची को फेंकने की बात किसी से बताई तो वो उसे मार देगा.  

राय ने बताया कि अभी दो दिन पूर्व ही देवबंद के सांपला रोड पर एक किसान को नवजात बच्ची एक खेत की झाड़ी से बरामद हुई थी जिसका उसने इलाज कराया और फिलहाल उसका पालन-पोषण कर रहा है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article