उत्तर प्रदेश : भंडारे में खिचड़ी खाने से बच्‍चे समेत 21 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) राजकमल यादव ने बताया कि बागपत थाना क्षेत्र के फैजपुर निनाना में रविवार की शाम एक आयोजन में विषाक्त भोजन के सेवन का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भंडारे में खिचड़ी खाने से कम से कम 21 लोग बीमार पड़ गए. (प्रतीकात्मक फोटो)
बागपत:

जिले में भंडारे में खिचड़ी खाने से कम से कम 21 लोग बीमार पड़ गए, जिनमें बच्‍चे भी शामिल हैं. एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सूचना पर बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ितों को भर्ती कराया गया है.

बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) राजकमल यादव ने बताया कि बागपत थाना क्षेत्र के फैजपुर निनाना में रविवार की शाम एक आयोजन में विषाक्त भोजन के सेवन का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि भंडारे में खिचड़ी खाने से बीमार पड़े बच्चे समेत 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर है. इन सभी लोगों को उल्टी- दस्त की शिकायत हुई थी.

उन्होंने बताया कि पीड़ितों के उपचार लिए चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है और विशेष रूप से बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों का उपचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-
शिवाजी महाराज पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल की टिप्पणी फौजदारी अपराध नहीं : अदालत
सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी से दो टूक

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में नामांकन के बाद Tejashwi Yadav का बयान
Topics mentioned in this article