PM मोदी के दौरे में भारत से हथियारबंद ड्रोन सौदे पर दस्तखत चाहता है अमेरिका : रिपोर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन के बढ़ते प्रभाव से मुकाबले के लिए भारत के साथ गहरे संबंधों को नीति का आधार बनाया है. साथ ही एडवांस मिलिट्री टेक्‍नोलॉजी के सहयोग पर विशेष ध्यान दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत ने काफी समय से अमेरिका से हथियारबंद ड्रोन खरीदने में रुचि दिखाई है.
वाशिंगटन/नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) 22 जून को अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा से पूर्व बाइडन प्रशासन अमेरिका द्वारा निर्मित हथियारबंद ड्रोन बेचने पर जोर दे रहा है. इस मामले से परिचित दो लोगों ने रॉयटर को इस बारे में बताया है. इसके साथ ही सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच हथियारों और जमीनी वाहनों के सह-उत्पादन पर भी चर्चा की उम्‍मीद की जा रही है. 

रॉयटर की खबर के मुताबिक, काफी समय से भारत ने अमेरिका से हथियारबंद ड्रोन खरीदने में रुचि दिखाई है. हालांकि नौकरशाही की बाधाओं ने सीगार्डियन ड्रोन सौदे को लेकर बाधाएं खड़ी की है. यह सौदा कई वर्षों के लिए 2 से 3 अरब डॉलर तक हो सकता है. अमेरिकी वार्ताकारों को भरोसा है कि 22 जून को होने वाली पीएम मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा के दौरान यह गतिरोध दूर हो सकता है. 

दो सूत्रों ने कहा,  पीएम मोदी की यात्रा की तारीख तय हो गई थी, इसलिए अमेरिका के विदेश विभाग, पेंटागन और व्हाइट हाउस ने भारत से जनरल एटॉमिक्स द्वारा निर्मित 30 आयुध ले जाने योग्य MQ-9B सीगार्डियन ड्रोन सौदे को लेकर प्रगति "दिखाने" के लिए कहा है. 

व्हाइट हाउस, विदेश विभाग और पेंटागन के प्रवक्ताओं ने वार्ता को लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन के बढ़ते प्रभाव के मुकाबले के लिए भारत के साथ गहरे संबंधों को नीति का आधार बनाया है. इस साल दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच औपचारिक रूप से सुरक्षा गठबंधन की कमी के बावजूद एडवांस मिलिट्री टेक्‍नोलॉजी के सहयोग पर विशेष ध्यान दिया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* पीएम मोदी और जो बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन' पर केंद्रित रहेगी वार्ता
* भारत-अमेरिका साझेदारी मौजूदा भू-राजनीतिक हालात के संदर्भ में दुनिया के लिए महत्वपूर्ण : गार्सेटी
* PM Narendra Modi US Visit: पीएम मोदी 22 जून को US कांग्रेस के ज्वॉइंट सेशन को करेंगे संबोधित

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter