PM मोदी से होगी मुलाकात, ताजमहल का भी करेंगे दीदार... अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल जान लें

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि वह 18 से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर जा रहे हैं और वह ‘‘प्रत्येक देश के नेताओं के साथ साझा आर्थिक और भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे.' उपराष्ट्रपति दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस अपनी पत्नी उषा के साथ 21-24 अप्रैल तक भारत यात्रा पर रहेंगे.
नई दिल्ली:

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस 21 अप्रैल को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और भारतीय मूल की द्वितीय महिला उषा वेंस के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन भी करेंगे. वेंस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू की गई टैरिफ वार के बीच  भारत की यात्रा पर आ रहे हैं . इस दौरे के दौरान दोनों पक्ष प्रस्तावित व्यापार समझौते को मजबूत करने पर विचार-विमर्श कर सकते हैं. अपने इस दौरे के दौरान जेडी वेंस ताजमहल का दीदार करने भी जा सकते हैं.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार सुबह 10 बजे पालम एयरबेस पर उतरने वाले हैं. उनके आगमन पर एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.  यह उपराष्ट्रपति वेंस की पहली भारत यात्रा होगी. अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा, उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल  और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी आएंगे. उपराष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली में अन्य कार्यक्रम होंगे. उनका अक्षरधाम मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है.

वेंस के कार्यालय ने कहा कि वह 18 से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर जा रहे हैं और वह ‘‘प्रत्येक देश के नेताओं के साथ साझा आर्थिक और भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे.' इसमें कहा गया है, 'भारत में उपराष्ट्रपति दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे. उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक करेंगे.'

Advertisement

22 अप्रैल को जाएंगे जयपुर

वेंस 22 अप्रैल को जयपुर जाएंगे और प्रमुख पर्यटक स्थलों का दौरा करेंगे तथा कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगे. दोपहर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार अगले दिन ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे.  आगरा में वे ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे, जो एक ओपन-एयर एम्पोरियम है, जिसमें विभिन्न भारतीय कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं.

Advertisement

आगरा की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद, वेंस 23 अप्रैल को जयपुर लौट आएंगे और उनका परिवार 24 अप्रैल को जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Human Trafficking: नौकरी का झांसा देकर झारखंड से कैसे मानव तस्करी को दिया जा रहा अंजाम?