अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति 1 घंटे फोन करते रहे, उठा नहीं पाया... PM मोदी ने ट्रंप को दिखाया आईना

PM Modi in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. मेरा जो जवाब था, जिनको समझ नहीं आता है, उनको नहीं आएगा. मेरा जवाब था- अगर पाकिस्तान का यह इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सेना द्वारा दिए तथ्यों की जगह पाकिस्तान के झूठ को आगे बढ़ाने में जुटे.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि दुनिया के किसी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा.
  • पीएम मोदी ने कहा कि 9 मई को अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति ने बात करने का प्रयास किया, लेकिन मैं फोन उठा नहीं पाया.
  • साथ ही पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की नाभि पर हमला करने और सभी लक्ष्यों को हासिल करने की बात कही.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

PM Modi in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत के ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा. अपने भाषण में कहा कि उन्‍होंने 9 मई की रात को अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति जेडी वेंस ने मुझे फोन किया था, लेकिन मैं फोन नहीं उठा पाया था. उन्‍होंने कहा कि मैंने जब उन्‍हें वापस कॉल किया तो उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इस पर मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का यह इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में रखा भारत का पक्ष, जानिए क्‍या-क्‍या बताया

पीएम मोदी ने कहा कि 9 मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुझसे बात करने का प्रयास किया था. वह घंटे भर कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैं अपनी सेना के साथ बैठक कर रहा था. मैं उनका फोन उठा नहीं पाया. बाद में मैंने उनको कॉल बैक किया तो अमेरिका के उपराष्ट्रपति जी ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. मेरा जो जवाब था, जिनको समझ नहीं आता है, उनको नहीं आएगा. मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का यह इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे. यह मेरा जवाब था. आगे मैंने एक वाक्य कहा था- हम गोली का जवाब गोले से देंगे. यह नौ तारीख रात की बात है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के जवाब पर आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा
 

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान की नाभि पर हमला किया: पीएम मोदी

उन्‍होंने कहा कि 10 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के ऐक्शन को रोकने की घोषणा. यहां भांति भांति की बातें कही गईं. यह वही प्रोपेगैंडा है, जो सीमा पार से फैलाया गया है. कुछ लोग सेना द्वारा दिए गए तथ्यों की जगह पाकिस्तान के झूठ प्रचार को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं. जबकि भारत का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है. उन्‍होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की नाभि पर हमला किया. साथ ही कहा कि इस बार भी हमारी सेना ने शत प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल करके देश के सामर्थ्य का परिचय दिया. 

Advertisement

सालों याद रखने वाला वार किया: पीएम मोदी 

उन्‍होंने कहा, कल राजनाथ जी जो कहा था, मैं डंके की चोट पर दोबारा दोहराता हूं. भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनटों में बता दिया कि हमारा यह लक्ष्य था और हमने यह लक्ष्य पूरा कर लिया है. ताकि हमें भी पता चले कि उनके दिल दिमाग में क्या चलता है. पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के साथ खड़े होने का फैसला था. हम भी मौके की तलाश में थे. लेकिन हमने दुनिया को बताया था कि हमने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. जब पाकिस्तान ने आतंकियों के साथ उतरने का फैसला किया, तो भारत की सेना ने सालों तक याद रखने वाला वार किया. 10 मई की सुबह हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में प्रचंड प्रहार किया. पाकिस्तान ने इसकी कल्पना नहीं की होगी.

Advertisement