यूक्रेन पर हमले को लेकर पुतिन की बेटियों पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध : न्यूज एजेंसी AFP

व्‍हाइट हाउस ने पुतिन की बेटियों के साथ ही बुधवार को रूस के शीर्ष सार्वजनिक और निजी बैंकों पर भी प्रतिबंध की घोषणा की है. इस प्रतिबंध यूक्रेन पर हमले को लेकर को देश की अर्थव्‍यवस्‍था और अभिजात्‍य वर्ग (Elite section) पर और अधिक दबाव बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमेरिका ने रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन की बेटियों पर प्रतिबंध का ऐलान किया है
वॉशिंगटन:

यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका और यूरोपीय देशों को रूस के खिलाफ रवैया और सख्‍त होता जा रहा है. इस हमले को लेकर अमेरिका ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की बेटियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. व्‍हाइट हाउस ने पुतिन की बेटियों के साथ ही बुधवार को रूस के शीर्ष सार्वजनिक और निजी बैंकों पर भी प्रतिबंध की घोषणा की है. नए प्रतिबंधों में पुतिन की पूर्व पत्‍नी ल्‍युडमिला शक्रेवनेवा और दो बेटियों मारिया और कैटेरीना का टारगेट किया गया है.रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव और रूस के पूर्व राष्‍ट्रपति दमित्री मेदवेदेव व पीएम मिखाइल मिशुस्‍तिन सहित रूस की सुरक्षा परिषद के सदस्‍यों पर भी प्रतिबंध लागू किए गए हैं. इस प्रतिबंध यूक्रेन पर हमले को लेकर को देश की अर्थव्‍यवस्‍था और अभिजात्‍य वर्ग (Elite section) पर और अधिक दबाव बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है.  

व्‍हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इन व्‍यक्तियों ने रूसी लोगों की कीमत पर खुद को समृद्ध किया है, इनमें से कुछ यू्क्रेन पर युद्ध के लिए पुतिन को समर्थन देने में शामिल रहे हैं.'एक वरिष्‍ठ अमेरिकी अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में दोनों बे‍टियों पर प्रतिबंध के संदर्भ में कहा, 'हमारा मानना है कि पुतिन की काफी संपत्तियां, उनके परिजनों के पास छुपाई हुई हैं, इसकी कारण हम इन्‍हें टारगेट कर रहे हैं. '

2015 में पुतिन ने अपनी बेटियों के बारे में कुछ जानकारियां सार्वजनिक की थीं, जिसमें बताया गया था कि दोनों ने रूस की यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और उन्हें कई भाषाएं आती हैं. इस मामले से जुड़े लोगों के अनुसार, मारिया, पुतिन की बड़ी बेटी है, यह नोमेन्को में सहभागी है. यह मुख्य तौर से स्वास्थ्य क्षेत्र में रूस के  निजी निवेश के प्रोजक्ट में शामिल है. कैटरीना तिखाओनोवा मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट चलाती है. 

- ये भी पढ़ें -

* सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े
* दक्षिण दिल्ली में नगर निगम के फरमान के बाद मीट की सभी दुकानें बंद
* राहुल-प्रियंका को 'किनारे हटने' की सलाह देने वाले पार्टी प्रवक्ता को कांग्रेस ने पद से हटाया

गोरखपुर हमले के मामले में मुंबई पहुंची यूपी एटीएस की टीम

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में पहले दौर का चुनाव प्रचार थमा | Breaking News | Syed Suhail
Topics mentioned in this article