BCCI ने क्रिकेट प्लेयर्स के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. रोहित, कोहली, बुमराह और जडेजा को A प्लस कैटिगरी में रखा गया है. A कैटिगरी में गिल, सिराज को भी जगह दी गई है. दरअसल बीसीआई क्रिकेट खिलाड़ियों को A+, A, B, C कैटिगरी में बांटता है. A+ कैटिगरी के खिलाड़ियों को हर साल 7 करोड़ मिलते हैं.
दिल्ली में 10 हज़ार से ज़्यादा सिविल डिफेंस के लोगों का नाम आपदा मित्र किया गया
दिल्ली में दस हज़ार से ज़्यादा सिविल डिफेंस के लोग का नाम अब आपदा मित्र कर दिया गया है. डीटीसी बस में छेड़खानी रोकने के लिए पहले मार्शल के तौर पर तैनात किया गया था. प्रदूषण को रोकने के लिए भी इनकी तैनाती की गई थी. पिछले साल इनको हटा दिया गया था
विज्ञान भवन में 17वें सिविल सेवा दिवस समारोह को प्रधानमंत्री मोदी ने किया संबोधित
BCCI ने किया क्रिकेट प्लेयर्स के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
BCCI ने क्रिकेट प्लेयर्स के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान आज कर दिया है. रोहित, कोहली और बुमराह को A+ कैटिगरी में रखा है. जबकि जडेजा, गिल और सिराज को A प्लस कैटिगरी में रखा है.
शाहजहांपुर: चेकिंग के दौरान पुलिस के डंडा मारने से बाइक से गिरी महिला की मौत
शाहजहांपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा कथित रूप से डंडा मारने के बाद बाइक से गिरी एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को 'पीटीआई भाषा' को बताया कि थाना निगोही अंतर्गत धूलिया मोड़ के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. रविवार शाम कल्याणपुर निवासी प्रदीप अपनी पत्नी के साथ बारात में शामिल होने जा रहे थे. आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने बाइक पर डंडा मार दिया.
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी बढ़त; सेंसेक्स 79,000 स्तर तो निफ्टी 24,000 के पार
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे की घोषणा के बाद शेयर बाजार में हुई खरीदारी और विदेशी कोषों के लगातार प्रवाह के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिला. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 599.66 अंक उछलकर 79,152.86 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 पर पहुंच गया.
दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
उत्तराखंड: कुछ जिलों में बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी बदला हुआ है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है. चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, देहरादून, हरिद्वार और अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 22 अप्रैल से मौसम के शुष्क होने की उम्मीद है, जिसके बाद गर्मी में बढ़ोतरी हो सकती है.
झारखंड: बोकारो मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी विवेक भी मारा गया
झारखंड के बोकारो में हुई एक मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें एक करोड़ रुपए का इनामी माओवादी विवेक भी शामिल है. अब कुल 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है, ये जानकारी डीजीपी झारखंड ने दी है.
दिल्ली: लॉरेंस रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास एक फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली के केशवपुरम इलाके में लॉरेंस रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग बुझाने के लिए 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.
मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, SIT गठन की मांग
मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होने वाली है. हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में डाली गई दो याचिकाओं पर 21 अप्रैल को सुनवाई होगी. दरअसल, मुर्शिदाबाद हिंसा की अदालत की निगरानी में जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. याचिकाकर्ताओं ने हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में एसआईटी के गठन की मांग की है. साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति में विफलता के लिए भी पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टता की मांग की गई है.
गुजरात: समता क्षेत्र में नवीनीकरण के दौरान पुरानी इमारत गिरी
गुजरात में समता क्षेत्र में नवीनीकरण के दौरान एक पुरानी इमारत ढह गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने कहा, "वडोदरा शहर के लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन इलाके में सूर्यकिरण बिल्डिंग का निचला भाग ढह गया है... निचली मंजिलों पर नवीनीकरण का काम चल रहा था इसलिए हमें शंका थी कि यहां मजदूर फंसे हो सकते हैं मगर ठेकेदार से पता चला है कि मजदूर पहले ही यहां से निकल गए थे... हमारा यहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है..."
यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबतिकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे की वजह कार की तेज गति बताई जा रही है.