अमेरिका के रक्षा मंत्री 19 से 21 मार्च के दौरान करेंगे भारत की यात्रा

अमेरिका के रक्षा मंत्री जनरल लॉयड जे ऑस्टिन दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सघन वार्ता करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका के रक्षा मंत्री जनरल लॉयड जे ऑस्टिन भारत का दौरा करेंगे.
नई दिल्ली:

अमेरिका के रक्षा मंत्री जनरल लॉयड जे ऑस्टिन (General Lloyd Austin) 19-21 मार्च के दौरान भारत की यात्रा करेंगे जिस दौरान दोनों पक्षों द्वारा स्वतंत्र, खुला एवं समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने के साझे हितों पर बल दिए जाने की संभावना है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उसने कहा कि पद ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत आस्टिन की यह भारत यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती को दर्शाती है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ अमेरिका के विदेश मंत्री लॉयड जे आस्टिन 19-21 मार्च के दौरान भारत की यात्रा करेंगे.''
दिल्ली में वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सघन वार्ता करेंगे.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ दोनों पक्षों द्वारा द्विपक्षीय सहयेाग को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने तथा क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों एवं स्वतंत्र, खुला एवं समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाये रखने के साझे हितों पर विचार विमर्श करने की संभावना है.''

जो बाइडन प्रशासन के अमेरिकी की सत्ता संभालने के बाद यह किसी शीर्ष अमेरिकी अधिकारी की पहली यात्रा होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New Delhi की झुग्गी वालों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा संदेश, 'गलती से गलत स्याही लग वाली...' | AAP
Topics mentioned in this article