भारत की दवा कंपनी के आई ड्रॉप से अमेरिका चिंतित, 3 की मौत, 8 की गई आंखों की रोशनी

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि एज़्रीकेयर आर्टिफिशियल टीयर्स के इस्तेमाल से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है जिसके परिणामस्वरूप अंधापन या मृत्यु हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत से आयातित आई ड्रॉप में मिला दवा प्रतिरोधी बैक्टीरिया अमेरिका में पैर जमा सकता है
नई दिल्‍ली:

अमेरिका में भारतीय दवा कंपनी के एक आई ड्रॉप से हड़कंप मचा हुआ है. इस आई ड्रॉप के इस्‍तेमाल से अमेरिका में तीन लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में शीर्ष चिकित्सा निगरानी एजेंसी ने इस आई ड्रॉप में अत्यधिक दवा प्रतिरोधी बैक्टीरिया होने की संभावना पर चिंता व्‍यक्‍त की है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस आई ड्रॉप के इस्‍तेमाल से आठ लोगों में अंधापान और दर्जनों संक्रमण के मामले अब तक सामने आ चुके हैं.  

न्यूयॉर्क टाइम्स ने रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) का हवाला देते हुए बताया कि इस आई ड्रॉप के इस्‍तेमाल के बाद तीन मौतें, अंधापन के आठ केस और दर्जनों संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर की ओर से यह आई ड्रॉप ब्रांड नाम एज़्रीकेयर आर्टिफिशियल टीयर्स  के तहत बनाई गई है.    

सीडीसी इस बात को लेकर बेहद चिंतित है कि भारत से आयातित आई ड्रॉप में मिला दवा प्रतिरोधी बैक्टीरिया अमेरिका में पैर जमा सकता है. संक्रामक रोग विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका में इससे पहले यह स्‍ट्रेन नहीं मिला है. ऐसे में समस्‍या यह है कि अमेरिका में मौजूदा एंटीबायोटिक दवाओं से इसका इलाज करना बेहद मुश्किल है. 

Advertisement

बता दें कि चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने फरवरी में अमेरिकी बाजार से जुड़े आई ड्रॉप का उत्पादन बंद कर दिया था. इसने स्वेच्छा से उपभोक्ता स्तर पर EzriCare आर्टिफिशियल टीयर्स और डेलसम फार्मा के आर्टिफिशियल टीयर्स के सभी बचे हुए लॉट को भी वापस ले लिया है.

Advertisement

पिछले साल गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में खांसी की दवाई से दर्जनों बच्चों की मौत के मामले के बाद भारतीय आई ड्रॉप का ये ताजा मामला है. इससे अमेरिका से लेकर भारत तक में हड़कंप मचा हुआ है. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि एज़्रीकेयर आर्टिफिशियल टीयर्स के इस्तेमाल से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है जिसके परिणामस्वरूप अंधापन या मृत्यु हो सकती है.

Advertisement

इन्‍हें भी पढ़ें: 

भारत में बने कफ सिरप के सेवन से जुड़ी है गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत : CDC की रिपोर्ट

Advertisement

Coronavirus : भारत में कोरोना के 3641 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत

Featured Video Of The Day
Punjabi Songs: Kapurthala से Canada तक पंजाबी धुनों पर थिरकती दुनिया | Diljit | Karan Aujal