CM नीतीश ने UPSC टॉपर शुभम को मुलाकात के दौरान बधाई, शुभकामनायें दी

बिहार को शुभम कुमार के रूप में 20 साल बाद यूपीएससी टॉपर मिला है. साल 2001 में बिहार के रहने वाले आलोक रंजन झा ने यूपीएससी में टॉप किया था.

Advertisement
Read Time: 5 mins
UPSC टॉपर शुभम कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात.
पटना:

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 2020 की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में टॉपर रहे शुभम कुमार से मुलाकात के दौरान उनकी सफलता पर बधाई एवं शुभकामनायें दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

शुभम ने बुधवार को पटना के एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में नीतीश से मुलाकात की.

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेष नारायण सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक रंजीत कुमार सिंह उपस्थित थे.

Advertisement

बता दें कि यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को सम्मानित किया गया था. इस दौरान शुभम ने छात्रों के साथ अपने संघर्ष के अनुभवों को साझा किया था. उन्होंने बताया था कि बिहार से होने की वजह से दिल्ली में उन्हें मकान मिलने में दिक्कत हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यूपीएससी टॉप करने के बाद से उनके नाम से कई फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए हैं. शुभम ने बताया कि उनका सिर्फ एक ही अकाउंट है.

बिहार को शुभम कुमार के रूप में 20 साल बाद यूपीएससी टॉपर मिला है. साल 2001 में बिहार के रहने वाले आलोक रंजन झा ने यूपीएससी में टॉप किया था.

यह भी पढ़ेंः 

Featured Video Of The Day
Noida Road Accident: 17 महीने की बच्ची को कार ने कुचला, बच्ची की हालत बेहद गंभीर
Topics mentioned in this article