UPSC सिविल सर्विस एग्जाम-2020 के नतीजे जारी, शुभम कुमार ने किया टॉप

शुभम कुमार (रोल नंबर 1519294) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 का अंतिम परिणाम आज यानी 24 सितंबर को घोषित कर दिया है. इस सिविल सेवा परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार पास हुए हैं. बता दें कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर, 2020 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए 10,40,060 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 4,82,770 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए थे. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो अपने परिणाम यूपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट  www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. 

CAPF की परीक्षा में बंगाल हिंसा पर सवाल, CM ममता बोलीं-  'UPSC जैसी संस्थाओं को बर्बाद कर रही है BJP'

जनवरी, 2021 में आयोजित लिखित (मुख्य) परीक्षा में कुल 10564 उम्मीदवारों ने भाग लेने के लिए अर्हता प्राप्त की. कुल 2053 उम्मीदवारों ने परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test) के लिए अर्हता प्राप्त की. आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों (545 पुरुष और 216 महिलाओं) की आमंत्रित किया गया है.

Advertisement

बताते चलें कि शुभम कुमार (रोल नंबर 1519294) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है.

Advertisement

जागृति अवस्थी (रोल नंबर 0415262) समग्र 2nd रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं, उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने मैनिट भोपाल से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है. शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. टॉप 25 सफल उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक से लेकर, मानविकी, देश के प्रमुख संस्थानों जैसे IIT, NIT, BITS, NSUT, DTU, JIPMER, सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय आदि से वाणिज्य और चिकित्सा विज्ञान शामिल हैं.

Advertisement

UPSC पाठ्यक्रम में "गलत" जानकारी देने पर BYJU's के मालिक के खिलाफ केस, जानें क्या है मामला

लिखित (मुख्य) परीक्षा में 25 सफल उम्मीदवारों ने मानव विज्ञान, सिविल इंजीनियरिंग, वाणिज्य और लेखा, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध, लोक प्रशासन और समाजशास्त्र जैसे विषयों को अपनी वैकल्पिक पसंद के रूप में चुना है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Covid 19 News: देश में फिर डरा रहा कोविड,क्या है नया Variant JN.1? | Coronavirus Cases In India