सरकार और पार्टी दोनों एक साथ नहीं... उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश से कर दी बड़ी डिमांड

राज्‍यसभा सांसद और राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को उनके जन्‍मदिन पर बधाई दी है. साथ ही नीतीश कुमार को लेकर भी सलाह दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के जन्मदिन पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर बधाई दी.
  • अपनी पोस्‍ट में उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को सलाह दी कि सरकार और पार्टी दोनों का संचालन करना उनके लिए उचित नहीं है.
  • राष्ट्रीय जनता दल ने कुशवाहा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ सही नहीं है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना :

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत का आज जन्‍मदिन है. ऐसे में हर कोई उन्‍हें बधाई दे रहा है. राज्‍यसभा सांसद और राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए उन्‍हें बधाई दी और नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि अब सरकार और पार्टी दोनों का संचालन नीतीश कुमार के लिए ठीक नहीं है. इसके बाद राष्‍ट्रीय जनता दल ने कुशवाहा के सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. 

उपेंद्र कुशवाहा ने निशांत को बधाई देते हुए लिखा, "मीडिया/सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि आज बड़े भाई आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के सुपुत्र निशांत का जन्मदिन है. खुशी के इस अवसर पर जेडीयू की नई उम्मीद निशांत को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर उसे हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्न चित्त रखें."

Advertisement

सच को स्‍वीकारने की कृपा करें: कुशवाहा

साथ ही नीतीश कुमार को लेकर कुशवाहा ने लिखा, "इस अवसर पर आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी से अति विनम्र आग्रह है कि समय और परिस्थिति की नजाकत को समझते हुए इस सच को स्वीकार करने की कृपा करें कि अब सरकार और पार्टी दोनों का (साथ-साथ) संचालन स्वयं उनके लिए भी उचित नहीं है."

Advertisement

साथ ही अपनी पोस्‍ट में कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लेकर कहा, "सरकार चलाने का उनका लंबा अनुभव है जिसका लाभ राज्य को आगे भी मिलता रहे, यह फिलहाल राज्य हित में अति आवश्यक है. परन्तु पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण (जो वक्त मेरी ही नहीं स्वयं उनकी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं/नेताओं की राय में अब आ चुका है) के विषय पर समय रहते ठोस फैसला ले लें. यही उनके दल के हित में है और इसमें विलंब दल के लिए अपूरणीय नुकसान का कारण बन सकता है. शायद ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई कभी हो भी नहीं पाए."

Advertisement

अपनी पोस्‍ट के आखिर में कुशवाहा ने एक नोट के रूप में जदयू के नेताओं को संबोधित करते हुए लिखा कि मैं जो कुछ कह रहा हूं, जदयू के नेता शायद मुख्यमंत्री जी से कह नहीं पाएंगे और कुछ लोग कह भी सकते हों तो वैसे लोग वहां तक पहुंच ही नहीं पाते होंगे.

Advertisement

एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं: राजद

उपेंद्र कुशवाहा के पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देने में राष्‍ट्रीय जनता दल ने देर नहीं की. राजद ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है.

पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, "उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं." साथ ही उन्‍होंने कहा, "एनडीए के अलायंस पार्टनर को इस बात का डर है कि नीतीश कुमार के सहारे वैतरणी पार नहीं कर सकते हैं."

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: यूट्यूबर निकला गिरोह का सरगना रहमान, ऐसे करता था हिंदू लड़कियों का ब्रेन वॉश
Topics mentioned in this article