बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के जन्मदिन पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर बधाई दी. अपनी पोस्ट में उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को सलाह दी कि सरकार और पार्टी दोनों का संचालन करना उनके लिए उचित नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल ने कुशवाहा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ सही नहीं है.