"मैंने 'बड़े भाई' से ही सीखा है...", BJP प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बोले उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था. कुशवाहा द्वारा पार्टी बनाए जाने के बाद से यह चर्चा है कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा बन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पटना:

जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर नई पार्टी बनाने के ऐलान के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. बीजेपी नेता से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संजय जायसवाल मेरे पुराने मित्र रहे हैं. मैंने नई पारी की शुरुआत की है तो वो मुझसे मिलने पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि पहले से बातचीत चल रही थी तो मैं यह कहना चाहूंगा कि मैंने इन बातों को बड़े भाई (नीतीश कुमार) से ही सीखा है. उन्होंने जिस तरह से एक ही दिन में पद से त्यागपत्र दे दिया और उसके दूसरे ही दिन शपथ ले ली उससे मैंने भी सीखा है. साथ ही उन्होंने एक बार भी उस आरोप को दोहराया कि जदयू और राजद के बीच डील हो चुकी है. नीतीश कुमार ने कई बार कहा है कि तेजस्वी यादव ही उनके उत्तराधिकारी होंगे.

गौरतलब है कि जनता दल (यूनाइटेड) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपना अगला क़दम सोमवार को साफ़ कर दिया था. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की पार्टी से अलग होने का ऐलान कर दिया था. कुशवाहा ने अपनी अलग पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' का निर्माण किया है. इससे पहले कुशवाहा ने पटना में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें विभिन्न ज़िलों से जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार पार्टी को यहां तक लेकर आए, ये उन्‍होंने बहुत अच्‍छा किया. लेकिन इस सफर का अंत वह अच्‍छा नहीं कर रहे हैं. 2020 में जो विधानसभा का चुनाव हुआ था, उसके बाद हम उनके साथ आ गए थे.  उस वक्‍त बिहार की जनता का जो आदेश नीतीश कुमार और हमें मिला था, उसे देखते हुए हम साथ आए थे. नीतीश कुमार ने हमें बुलाया और हम सब कुछ न्‍यौछावर करके आ गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: दुनिया की कोई भी ताकत Article 370 बहाल नहीं कर सकती- PM Modi
Topics mentioned in this article