UP : डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज

शम्सुद्दीन के मुताबिक, फैयाज की पत्नी ने अपने भाई, बहन और बहन के पति को अलीगढ़ स्थित मायके से बुलाया था. बाद में सभी ने फैयाज की बेरहमी से पिटाई की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शम्सुद्दीन ने अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. (प्रतीकात्मक)
लखनऊ  :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में एक यूनानी चिकित्सक की हत्या के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर फैयाज अहमद 27 जनवरी को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. डॉक्टर के भाई शम्सुद्दीन ने मृतक की पत्नी, उसके भाई, बहन और उसके देवर के खिलाफ अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

शम्सुद्दीन के मुताबिक, 26 जनवरी को फैयाज की पत्नी ने अपने भाई, बहन और बहन के पति को अलीगढ़ स्थित मायके से बुलाया था. बाद में सभी ने फैयाज की बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद पड़ोसियों ने उसे घर में बेहोशी की हालत में पड़ा पाया और अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने कहा, "फैयाज अहमद के भाई की शिकायत के आधार पर डॉक्टर की पत्नी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना वाली रात फैयाज अहमद और उसकी पत्नी के बीच मारपीट हुई थी. बाद में जब शम्सुद्दीन घर पहुंचा तो अहमद बेहोश पड़ा था और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."

ये भी पढ़ें:

* मैनपुरी उपचुनाव में पर्यटन मंत्री ने की थी सपा की मदद: अखिलेश यादव ने किया दावा
* आखिर क्यों सलमान खान के 'खून का प्यासा' है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ? क्या है दुश्मनी की वजह?
* हाथरस में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, पांच की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING: Devendra Fadnavis का Tweet सुर्ख़ियों में, ट्वीट में लिखा: 'यही समय है, सही समय है, हिन्दुओं को जगाने का'
Topics mentioned in this article