NOIDA की सोसाइटी के लोगों को लगा दी अलीगढ़ जिले के लिए आवंटित वैक्‍सीन, जांच में हुआ खुलासा

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी ने बीटा-2 थाने में शिकायत की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टीकाकरण के बाद लोगों को जो सर्टिफिकेट मिला, वह अलीगढ़ जिले के नौरंगाबाद केंद्र का था (प्रतीकात्‍मक फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीटा-2 क्षेत्र की एक सोसाइटी में लगा था टीकाकरण शिविर
टीकाकरण के बाद सर्टिफिेकेट नौरंगाबाद प्राथमिक केंद्र का था
मामले की शिकायत कुछ लोगों ने जिला प्रशासन को की थी
नोएडा:

गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बीटा-2 क्षेत्र की एक सोसाइटी में कुछ लोगों ने 21 तथा 27 मई को टीकाकरण शिविर लगाया और उसमें अलीगढ़ जिले के लिए आवंटित कोविड रोधी टीकों को सोसाइटी के लोगों को लगा दिया. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को बताया ‘‘21 और 27 मई को ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में टीकाकरण शिविर लगाया गया, जहां 187 लोगों को टीका लगा. टीकाकरण के बाद लोगों को जो प्रमाण पत्र मिला, वह अलीगढ़ जिले के नौरंगाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का था. इस मामले की शिकायत कुछ लोगों ने जिला प्रशासन से की.''

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की नई गाइडलाइन, कुछ दवाओं को कोविड-19 के इलाज से हटाया

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए, जिसके बाद उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम ने शनिवार और रविवार को सोसाइटी में जाकर पूछताछ की,तथा टीकाकरण के बाद दिए गए प्रमाण पत्र की जांच की. जिलाधिकारी के अनुसार, ‘‘जांच में पाया गया कि जो टीके सोसाइटी में रहने वाले लोगों को लगाए गए थे उन्हें अलीगढ़ जिले के लिए आवंटित किया गया था. टीकाकरण का आयोजन करने वाले लोग जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और उन्होंने जांच करने गई टीम के साथ अभद्रता भी की. टीम को इस्तेमाल किए गए टीके की शीशियां तक नहीं मिलीं. हालांकि जांच में इस बात की पुष्टि हुई है, कि जो टीके सोसाइटी में लोगों को लगे हैं, उनका बैच नंबर अलीगढ़ का ही था. ''

कोविशील्ड या कोवैक्सीन, किससे बन रही है ज्यादा एंटीबॉडी, ये कहती है नई स्टडी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी ने बीटा-2 थाने में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शुभ गौतम, अनिल गुप्ता, अजय कुमार, बीना सिंह, सुभी के खिलाफ धारा 420, 188, 270, आदि के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जो फरार हैं.

Advertisement

टीकाकरण केंद्र में सीधे जाकर लगवा सकते हैं टीका, जानें ऐसे कई अहम सवालों के जवाब

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: LOC पर अब Firing नहीं हो रही - भारतीय सेना
Topics mentioned in this article