UP: फिरोजाबाद में पेड़ के नीचे टीबी मरीजों का इलाज, सवाल करने पर भड़के डॉक्टर

इस मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. जो भी इस तरह की चीजों के लिए जिम्मेदार हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

फिरोजाबाद में पेड़ के नीचे टीबी मरीजों का इलाज

फिरोजाबाद:

टीबी के मरीजों को संक्रमण न फैले, इसके लिए डॉक्टर अत्यंत सावधानी बरतते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक तस्वीर सामने आई है, जिसे आप देख हैरत में पड़ जाएंगे. यहां डॉक्टर टीबी मरीजों का इलाज अस्पताल में करने के बजाय, खुले आसमान के नीचे करते हुए दिखाई दिए. 

बता दें कि फिरोजाबाद के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक पेड़ के नीचे टीबी के मरीजों का इलाज चल रहा था. वहीं जब इस बारे में डॉक्टरों से पूछा गया तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की गई.

इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिखाई देता है कि पेड़ के नीचे कुछ डॉक्टर बैठे हुए हैं. वहीं आसपास कुछ लोग खड़े हैं, जिनके हाथ में कुछ पर्चियां हैं. वे इन पर्चियों को डॉक्टर को दिखा रहे हैं. पास खड़े लोगों में कुछ पुरुष और महिलाएं शामिल हैं. मीडियाकर्मी जब डॉक्टर से बात करते हैं, तो बजाय जवाब देने के डॉक्टर मीडियाकर्मियों से ही विवाद करने लगते हैं. 

वहीं इस मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जो भी इस तरह की चीजों के लिए जिम्मेदार हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः 

रवांडा ने कैसे तय किया नरसंहार से तरक्की तक का सफर, पढ़े NDTV की ये खास रिपोर्ट
वीडियो: राष्ट्रपति भवन के बेडरूम और किचेन में घुसे प्रदर्शनकारी, पूल में नहाए, देखें घर के अंदर की तस्वीर
शंघाई अस्पताल में आरोपी ने 4 बंधकों पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने शुरू की गोलीबारी