UP : योगी के मंत्री ने ओम प्रकाश राजभर को दिया BJP में शामिल होने का न्योता

ऐसा कहा जाता है कि राजभर आगामी विधान परिषद चुनाव में नजरअंदाज किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी से नाखुश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
परिवहन मंत्री ने कहा, ‘‘हम सपा गठबंधन से बाहर होने वाले दलों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.’’
बलिया:

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बृहस्पतिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भाजपा में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया. ऐसा कहा जाता है कि राजभर आगामी विधान परिषद चुनाव में नजरअंदाज किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी से नाखुश हैं.

जिला मुख्यालय में एक सरकारी कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भाजपा में शामिल होने का न्योता दिया .

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने बुधवार को विधान परिषद चुनाव के लिए चार प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिनमें विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी से सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम शामिल था.

सूत्रों के मुताबिक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे और पार्टी के महासचिव अरविंद राजभर के लिए विधान परिषद का टिकट पाने के इच्छुक थे, लेकिन समाजवादी पार्टी की बुधवार को जारी सूची से उन्हें निराशा हाथ लगी.

सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने बुधवार को कहा था, ‘‘सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फैसला सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए निराश करने वाला है. उन्होंने राज्यसभा के हाल में हुए चुनाव का हवाला देते हुए राष्ट्रीय लोकदल का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘एक सहयोगी दल 38 सीट लड़कर आठ सीट जीतता है, तो उसे राज्यसभा और हम 16 सीट लड़कर छह सीट जीतते हैं तो हमारी उपेक्षा. ऐसा क्यों?''

मिश्रा का इशारा हाल ही में सपा के कोटे से राज्यसभा चुनाव जीतने वाले राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी की ओर था.

Advertisement

दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पीयूष मिश्रा के ट्वीट का समर्थन किया था. उन्होंने दल के रसड़ा स्थित प्रधान कार्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, ‘‘पीयूष मिश्रा दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उनकी बातों में दम है. वह मिश्रा की भावनाओं से सहमत हैं. जो सच है, उसे तो स्वीकार करना ही पड़ेगा.''

उन्होंने सपा द्वारा उपेक्षा किये जाने को लेकर पूछे जाने पर कहावत का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘जब हमारी इज्जत ही नहीं है तो बेइज्जत कौन करेगा. जब हमारी कोई इच्छा ही नहीं है तो कोई उपेक्षा क्या करेगा.''

Advertisement

उप्र सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी गठबंधन में टूट की खबरों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में आरोप लगाया कि सपा ने महान दल के नेता केशव देव मौर्य और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को धोखा दिया है .

उन्होंने कहा, ‘‘सपा ने इनके साथ किया वादा नहीं निभाया. दोनों ही दलों की विचारधारा भाजपा से मिलती है. इनकी विचारधारा सपा के साथ मेल नहीं खाती. ओमप्रकाश राजभर दलितों व वंचितों के हक की बात करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसे पूरा करते हैं.''

Advertisement

परिवहन मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘हम सपा गठबंधन से बाहर होने वाले दलों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. उनका स्वागत और अभिनन्दन है.''

उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा के साथ जिसने भी गठबंधन किया, वह मंत्री बना है. उन्होंने कहा, ‘‘अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में व उनके पति आशीष पटेल योगी सरकार में मंत्री हैं, संजय निषाद भी मंत्री हैं. ओम प्रकाश राजभर भी भाजपा से गठबंधन के दौरान पिछली सरकार में मंत्री थे.''

Advertisement

यह भी पढ़ें:
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची से निराश सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
"मैं अखिलेश यादव को AC रूम से बाहर खींच लाऊंगा" : समाजवादी पार्टी के सहयोगी
SBSP नेता ओमप्रकाश राजभर पर दर्ज मामले को लेकर विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष में नोक-झोंक

ओपी राजभर की अमित शाह से मिलने की अटकलों पर सफाई, कहा- ना दिल्‍ली आया, ना शाह से मिला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए