खौफनाक मंजर! सीतापुर में जब कार को हाइवे पर कई मीटर तक घसीटता रहा ट्रक, पढ़ें फिर क्या हुआ

कार को हाइवे पर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सीतापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को कई मीटर तक घसीटा है.
  • इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन गंभीर घायल हैं.
  • घटना नेशनल हाइवे 30 पर हुई है, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया.
  • पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, इलाज जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
सीतापुर:

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक एक कार को कई मीटर दूर तक घसीट कर ले जाते दिख रहा है. घटना नेशनल हाइवे 30 की बताई जा रही है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. 

पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. वहीं, जिन लोगों की इस घटना में मौत हुई है उनके शव को कब्ज में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 22 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक तेज रफ्तार ट्रक एक कार को हाइवे पर घसीटते हुए आगे बढ़ रही है. ट्रक से हुई टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.  

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: Muzaffarnagar में क्या हुआ, पैंट उतार कर पहचान की गई या कुछ और?