सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया

UP STF Encounter: यूपी एसटीएफ ने दो बड़े एनकाउंटर किए हैं. सीतापुर में उसने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो हमलावरों को मुठभेड़ में मार गिराया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sitapur Police Encounter
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी एसटीएफ ने दो बड़े एनकाउंटर किए 24 घंटे के भीतर, तीन बदमाश ढेर
  • सीतापुर में पत्रकार राघव बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटर्स मारे गए मुठभेड़ में
  • झारखंड के चार लाख के इनामी बदमाश आशीष रंजन को भी एनकाउंटर में मारा गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीतापुर:

यूपी में गुरुवार को एसटीएफ ने दो बड़ी मुठभेड़ में तीन अपराधियों को मार गिराया. पहला एनकाउंटर प्रयागराज में हुआ, जहां झारखंड के इनामी बदमाश आशीष रंजन को ढेर कर दिया गया. वहीं सीतापुर में हुई मुठभेड़ में पत्रकार हत्याकांड के दो हत्यारे मारे गए. सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि STF और पुलिस को शूटरों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। टीम पिसावा इलाके में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो शूटर बाइक से आए। टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन शूटरों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों को गोली लग गई। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बदमाशों की पहचान राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खान के रूप में हुई। दोनों सगे भाई थे। इनकी मां हिंदू जबकि पिता मुस्लिम है। दोनों शूटर पर एक-एक लाख का इनाम था। दोनों भाइयों ने 8 मार्च को हाईवे पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की बाइक रोककर उसे गोलियों से छलनी कर दिया था. बदमाशों की पहचान राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खान के रूप में हुई। दोनों सगे भाई थे. इनकी मां हिंदू जबकि पिता मुस्लिम है. दोनों शूटर पर एक-एक लाख का इनाम था.

दोनों भाइयों ने 8 मार्च को हाईवे पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की बाइक रोककर उसे गोलियों से छलनी कर दिया था. पत्रकार की हत्या पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गई थी। घटना के बाद से पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी थी. हत्या की साजिश कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने रची थी. राघवेंद्र ने पुजारी को मंदिर परिसर में किसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. पुजारी को डर था राघवेंद्र यह बात बाहर न बता दे, इसलिए दो शूटरों को सुपारी देकर पत्रकार की हत्या करवा दी थी. इस केस में पुलिस अब तक मुख्य साजिशकर्ता पुजारी शिवानंद बाबा समेत तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है.

कुख्यात बदमाश आशीष रंजन ढेर
यूपी एसटीएफ ने एक और एनकाउंटर में झारखंड के कुख्यात इनामी बदमाश आशीष रंजन को भी देर रात मार गिराया. धनबाद पुलिस ने आशीष रंजन पर चार लाख रुपये का इनाम रखा था. मौके से एक एके 47, एक पिस्टल और 9 एमएम के तीन दर्जन कारतूस और एक बाइक मिली. झारखंड में आशीष रंजन पर हत्या, रंगदारी और फिरौती जैसे कई आपराधिक मामले हैं. धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या में भी वो आरोपी है. उसने एक वायरल वीडियो जारी कर जिम्मेदारी कबूल की थी.-->

 झारखंड का इनामी बदमाश आशीष रंजन यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर, 4 लाख का था इनाम

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Stalin और Revanth Reddy वाला दांव महागठबंधन के लिए उल्टा साबित होगा?
Topics mentioned in this article