यूपी एसटीएफ ने 2 लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू को किया ढेर

सोनू जौनपुर गाजीपुर वाराणसी और चंदौली में 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.पूर्वांचल सहित यूपी के कुछ जिलों में कुल मिलाकर 36 मुकदमें पंजीकृत है. 9 मार्च 2021को इसके ऊपर इनाम राशि 2 लाख  करने की. मुठभेड़ की जानकारी यूपी पुलिस के द्वारा दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
UP Police ने इनामी बदमाश सोनू को किया ढेर (प्रतीकात्मक फोटो)
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP STF) को सोमवार बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब, उसने एक बड़े इनामी बदमाश मनीष सिंह ( Inami Badmash Manish Singh Sonu) को मार गिराया. उसे वाराणसी के लोहता इलाके में मुठभेड़ में ढेर किया गया. मारा गया मनीष सिंह उर्फ सोनू पुत्र अनिल सिंह नरोत्तमपुर लंका का निवासी था. इसके ऊपर  के  वाराणसी के एक पत्रकार एन डी तिवारी सहित कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी चौकाघाट में गन शॉट समेत कई अन्य मामलों में वांछित था . सोनू जौनपुर गाजीपुर वाराणसी और चंदौली में 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.पूर्वांचल सहित यूपी के कुछ जिलों में कुल मिलाकर 36 मुकदमें पंजीकृत है. 9 मार्च 2021को इसके ऊपर इनाम राशि 2 लाख  करने की. मुठभेड़ की जानकारी यूपी पुलिस के द्वारा दी गई थी.

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार