उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरा को एनकाउंटर में मार गिराया है. जानकारी के अनुसार गोंडा ज़िले के थाना उमरी बेगमगंज में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में सोनू पासी मारा गया. सोनू पासी के पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया गया है. सोनू पासी पर 53 अपराधिक मामले दर्ज थे.
घटना को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इस मुठभेड़ की घटना में उसके 2 साथी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के अनुसार सोनू पर हत्या, लूट, डकैती के दौरान हिंसा जैसे दर्जनों मुकदमें थे. पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई. सोनू की तरफ से चलाई गई गोली एसएचओ नरेंद राय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी. बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से उनकी जान बच गई.
ये भी पढ़ें-: ISI एजेंट्स को देता था सिम कार्ड, पैसे... यूपी के मुरादाबाद से जासूस गिरफ्तार, तस्करी की आड़ में करता था जासूसी