यूपी: अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने फूंका थाना, पुलिस ने रात भर में करा दी मरम्मत; हंगामे के बाद एक्टिव मोड में प्रशासन

शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस की ओर से लगभग 40 से 50 उपद्रवियों का फोटो और फोन नंबर जारी किया गया है. कहा गया है कि लोग उपद्रवियों की जानकारी पुलिस को दें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

एक समूह ने अलीगढ़-पलवल राज्यमार्ग पर स्थित जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगा दी.

अलीगढ़:

सैन्य बहाली के लिए लाई गई केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को अन्य जगहों सहित उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी चौकी में घुस आए और उसे आग के हवाले कर दिया था. हालांकि, रात भर में ही अलीगढ़ पुलिस ने जले हुए कमरे को प्‍लास्‍टर करवा दिया और जिस कमरे में आग लगी थी, उसमें पुताई का काम कराया जा रहा है. शनिवार को एनडीटीवी की टीम उक्त चौकी पहुंची और पुलिस से पूरी स्थिति जानने की कोशिश की. साथ ही चौकी में जारी काम की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया. 

पुलिस पूरी तरह से तैयार दिख रही

बता दें कि शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस की ओर से लगभग 40 से 50 उपद्रवियों का फोटो और फोन नंबर जारी किया गया है. कहा गया है कि लोग उपद्रवियों की जानकारी पुलिस को दें. जानकारी देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा. वहीं, आज किसी प्रकार की कोई घटना ना हो इस बाबत पुलिस पूरी तरह से तैयार दिख रही है. 

260 लोगों को गिरफ्तार किया गया

गौरतलब है कि सशस्त्र बलों में भर्ती की केन्द्र की नई 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन किया था. बलिया में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन के खाली डिब्बे को आग के हवाले कर दिया था. वहीं, अलीगढ़ में एक पुलिस चौकी फूंक दी गई थी. हिंसक प्रदर्शन के मामले में प्रदेश में अब तक 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में कुछ नौजवानों के एक समूह ने अलीगढ़-पलवल राज्यमार्ग पर स्थित जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगा दी. इसके अलावा उन्होंने पुलिस के एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ और टप्पल के बीच फंसे कुछ निजी वाहनों पर पथराव भी किया. हिंसक प्रदर्शन के दौरान खैर के पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ घायल भी हो गए. हालांकि, उन्हें मामूली चोटें आई हैं. कुमार ने बताया कि प्रदेश में 17 जगहों से धरना प्रदर्शन की सूचना आई है. हिंसक घटनाओं के मामले में वाराणसी में तीन और फिरोजाबाद, अलीगढ़ और गौतम बुद्ध नगर जिलों में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया है. वारदात ग्रस्त पांच जिलों में कुल 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

अग्निपथ प्रदर्शन पैसेंजर्स के लिए बना मुसीबत, घंटों तक करना पड़ रहा है ट्रेन का इंतजार

अग्निपथ प्रदर्शन: 340 ट्रेन प्रभावित, 234 रद्द; रेल मंत्री ने की रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील

Advertisement