'श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन'- यूपी के अफसर ने ऑफिस में लगाई आतंकी की फोटो, सस्पेंड

तस्वीर और संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और एसडीओ को निलंबित करने का आदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऑफिस में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाने वाले यूपी के अफसर को निलंबित कर दिया गया.
फर्रुखाबाद:

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के नवाबगंज उपखंड अधिकारी (एसडीओ) को कार्यालय में आतंकी संगठन अलकायदा को खड़ा करने वाले आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की तस्वीर लगाकर उसे ‘‘दुनिया का सबसे अच्छा जूनियर इंजीनियर'' बताने के लिए बुधवार को निलंबित कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) में उपखंड अधिकारी (SDO)रवींद्र प्रकाश गौतम ने अपने कार्यालय में लादेन की तस्वीर लगाई थी, तस्वीर के नीचे लिखा था, ‘‘श्रद्वेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता.''

तस्वीर और संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और एसडीओ को निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही कार्यालय से लादेन की तस्वीर भी हटा दी गई.जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. 

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने दोषी पाए जाने पर रवीन्द्र प्रकाश गौतम उपखंड अधिकारी, नवाबगंज के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई की है. उधर, एसडीओ रवींद्र प्रकाश गौतम ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि ‘‘कोई किसी को भी अपना आदर्श मान सकता है और ओसामा विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता था, तस्वीर हट गई है लेकिन मेरे पास उसकी कई कापियां हैं.''

- ये भी पढ़ें -

* "'यह एक राष्ट्र मंदिर होगा'- CM योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह की नींव रखी
* लालू यादव ने फिर बताया कि तेजस्वी ही हैं उनके बाद 'नंबर 2'
*तबीयत खराब होने के बाद कॉन्सर्ट से जल्दी जल्दी बाहर निकले थे केके, अस्पताल जाते वक्त हुई मौत

नेशनल हेरॉल्‍ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने भेजा समन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...