प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए वैश्विक उथलपुथल के बारे में बात की और ऐसे समय में भारत के और मजबूत होने का आव्हान किया. रूस और यूक्रेन के बीच लगातार बढ़ते तनाव के संदर्भ मं उन्होंने यह बात कही. दुनियाभर के नेताओं ने रूस-यूक्रेन के बीच विवाद को शीत युद्ध के बाद का सबसे बड़ा संकट माना है. यूपी के बहराइच में मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है.ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है.आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा.'
जब हरदोई में बीजेपी समर्थकों से हुआ प्रियंका गांधी का सामना, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ
पीएम के अपने संबोधन में यूक्रेन-रूस विवाद के जिक्र पर सपा के गठबंधन सहयोगी आरएलडी के जयंत चौधरी ने ट्वीट के जरिये जवाब दिया.जयंत ने ट्वीट में लिखा, 'यूपी चुनाव 2022 में पीएम मोदी, यूक्रेन को बीच में ला रहे हैं. वे कह रहे हैं कि कठिन समय में सख्त/मजबून नेता की जरूरत होती है. अब यूपी के वोटरों को बिजली, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत और नौकरियों की योजना के बारे मे नहीं पूछना चाहिए...'
पीएम ने कहा, 'स्कूलों में भी अभिभावक अपने बच्चों के लिए 'मजबूत टीचर' को प्राथमिकता देते हैं. भारत, जो कि बेहद बड़ा देश है, उसकी जिम्मेदारी मजबूत नेतृत्व के कंधों पर होनी चाहिए. ' उन्होंने लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की. पीएम ने कहा, 'कठिन समय में मजबूत नेता की जरूरत होती है.' अपने संबोधन के दौरान पीएम ने परिवारवाद और आतंकियों के प्रति 'प्यार बरसाने' को लेकर समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'इन परिवारवादियों ने यूपी में कई ब्लास्ट के दोषी आतंकियों पर प्यार बरसाया.ये इन आतंकियों को जेल से रिहा करने की तैयारी कर रहे हैं. समाजवादी सरकार, आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध के भी खिलाफ थी. वे 2008 के अहमदाबाद धमाकों को लेकर चुप हैं. हर कोई जानता है कि उनकी किसने मद की. जो देश की सुरक्षा के बारे में नहीं सोच सकते, वे यूपी का कभी भला नहीं कर सकते. ' पीएम के अपने संबोधन में यूक्रेन-रूस विवाद के जिक्र पर सपा के गठबंधन सहयोगी आरएलडी के जयंत चौधरी ने ट्वीट के जरिये प्रतिक्रिया दी.
जयंत ने लोगों से उन लोगों को उखाड़ फेंकने का आव्हान किया जो किसान विरोधी हैं. गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है. आज राज्य में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे.