सपा ने बदली रणनीति: पडरौना से नहीं, फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, अनुप्रिया पटेल की बहन को केशव मौर्य के खिलाफ उतारा

सरोजिनी नगर सीट से बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है. उनके पति दयाशंकर सिंह भी इस सीट पर दावेदारी कर रहे थे और दोनों पति-पत्नी की लड़ाई दिल्ली तक जा पहुंची थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्वामी प्रसाद मौर्य हाल ही में बीजेपी और योगी कैबिनेट छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बदलती सियासी परिस्थितियों के मद्देनजर अपनी चुनावी रणनीति में फेरबदल किया है. नई रणनीति के मुताबिक, बीजेपी और योगी कैबिनेट छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अब कुशीनगर के पडरौना विधान सभा सीट से नहीं बल्कि फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे. मौर्य पडरौना से पिछले 15 सालों से विधायक हैं.

कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के बड़े नेता रहे RPN सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे. चर्चा है कि RPN पडरौना से ही बीजेपी ते टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य और RPN सिंह के बीत सियासी दुश्मनी पुरानी है.

UP चुनाव : BJP ने अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा

दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने बीजेपी की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू से उतारा है. इसके अलावा सपा ने चर्चित सरोजिनी नगर सीट से अपने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को उतारा है. बीजेपी ने वहां से ईडी से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाले ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को टिकट दिया है.

सरोजिनी नगर सीट से बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है. उनके पति दयाशंकर सिंह भी इस सीट पर दावेदारी कर रहे थे और दोनों पति-पत्नी की लड़ाई दिल्ली तक जा पहुंची थी.

'पार्टी ने कहा, तब भी नहीं करूंगी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रचार': BJP सांसद बोलीं

अनुप्रिया पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल की बिल्कुल नहीं बनती. अनुप्रिया पटेल के पिता सोनेलाल पटेल ने अपना दल की स्थापना की थी लेकिन सोनेलाल पटेल की मौत के बाद परिवार में राजनीतिक विरासत के लिए तलवारें खिंच गईं. अनुप्रिया पटेल अपने अपना दल (एस ) के साथ बीजेपी के साथ हैं तो उनकी मां कृष्णा पटेल अपने अपना दल (कमेरावादी) के साथ सपा गठबंधन में हैं. अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेल अपनी मां कृष्णा पटेल के साथ सपा के साथ हैं. 

Advertisement
वीडियो: BJP ने उम्मीदवारों की नौंवी लिस्ट की जारी, सांसद रीता बहुगुणा के बेटे को नहीं मिला टिकट

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब