"यह उनका बड़प्‍पन है..." : मायावती ने चुनाव के दौरान अमित शाह की प्रशंसा कर अटकलों को किया तेज़

मंगलवार को अमित शाह ने News18 को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा था कि मायावती की प्रासंगिकता खत्‍म नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लखनऊ:

UP Polls 2022: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) की एक-दूसरे की की गई प्रशंसा ने अटकलों को जन्‍म दिया है. राज्‍य में सत्‍ता में फिर वापसी के लिए बीजेपी को इस बार कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. शाह की ओर से एक इंटरव्‍यू में उनके (मायावती के) चुनाव अभियान के सकारात्‍मक मूल्‍यांकन के बारे में पूछे जाने पर पूर्व सीएम मायावती ने आज कहा, 'यह उनका बड़प्‍पन है कि उन्‍होंने सच्‍चाई को स्‍वीकार किया.'हालांकि बसपा प्रमुख ने यह भी कहा, 'मैं उनसे कहना चाहती हूं-राज्‍य के अब तक हुए तीन चरण के मतदान में बहुजन समाज पार्टी  (BSP) को न केवल दलित और मुस्लिमों का समर्थन मिला है बल्कि हमें उच्‍च और पिछड़े वर्ग के वोट भी मिल रहे हैं. '

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, हिंसा के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात