एग्जाम से दो दिन पहले रिजॉर्ट में 1000 अभ्यर्थी, ₹7 लाख रिश्वत : पेपर लीक केस सुलझाने की राह पर UP पुलिस

यूपी पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती के एग्जाम में करीब 48 लाख अभ्यर्थी बैठे थे. हालांकि, पेपर लीक के कई मामले सामने आने के बाद इस एग्जाम को रद्द कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी उस दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को भी पुलिस ढूंढ़ रही है. उसके सहयोगी की पहचान हरियाणा के जींद निवासी महेंद्र शर्मा के रूप में हुई है.

पिछले महीने करीब 1,000 अभ्यर्थियों से दिल्ली पुलिसकर्मी और उनके सहयोगियों ने संपर्क करके इकट्ठा किया. इस के बाद उन्हें बस से हरियाणा के एक रिजॉर्ट में ले जाया गया. वहां पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का क्वेश्चन पेपर और अंसर-की दे दी गई. इस दौरान अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन और गैजेट्स रखवा लिया गए और कहा गया कि ले लोग इन्हें रट लें. इसकी तस्वीरों में रिजॉर्ट के लोन में बैठकर दर्जनों अभ्यर्थियों को क्वेश्चन पेपर और अंसर-की का रटा मारते हुए देखा गया. 

सूत्रों के मुताबिक, हर अभ्यर्थी ने लीक पेपर हासिल करने के लिए सात लाख रुपए दिए थे (जो कि एग्जाम के बाद देने थे). आरोपियों ने अभ्यर्थियों की ऑरिजिनल मार्कशीट अपने पास रख ली, ताकि वे पैसा देने के मुकर ना जाएं.

Advertisement

एग्जाम पेपर और अंसर-की दो अन्य लोगों प्रयागराज के अभिषेक शुक्ला और ग्रेटर नोएडा के रवि अत्तरी से खरीदे गए थे. ये दोनों साल 2015 में AIPMT पेपर लीक मामले में भी शामिल थे. पुलिस का मानना है कि अभिषेक और रवि इस मामले की आखिरी कड़ी हो सकते हैं.

Advertisement

एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने कहा, "रवि और अभिषेक की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ इस जांच की आखिरी कड़ी हो सकती है और इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है."

Advertisement

इस एग्जाम के पेपर लीक करने की कथित तौर पर प्लानिंग करने के मामले में एक महीने में 15 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके आरोपी अभ्यर्थियों से 8 लाख रुपए ले रहे थे.

Advertisement

यूपी पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती के एग्जाम में करीब 48 लाख अभ्यर्थी बैठे थे. हालांकि, पेपर लीक के कई मामले सामने आने के बाद इस एग्जाम को रद्द कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा केस में कब क्या हुआ? | 26/11 Mumbai Terror Attack