रायबरेली में शख्स का आरोप, पुलिस ने पहले पकड़ा फिर थूक चाटने पर किया मजबूर

सुनील शर्मा नामक एक व्यक्ति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. सुनील शर्मा के अनुसार पुलिस देर रात उनके गांव पहुंची और चव रहे नौटंकी कार्यक्रम को बंद करने को कहा. जिसके बाद वह उसे और चार अन्य लोगों को थाने ले गई. उनके साथ मारपीट की तथा थूककर चाटने का दबाव बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिसकर्मी पर लगे आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक से कराई जा रही है.
रायबरेली:

उत्तर प्रदेश से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर पुलिस ने एक व्यक्ति पर थूक चाटने का दबाव बनाया. ये मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, 30 अक्टूबर को नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित कपूरपुर गांव के प्रधान के प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने बिना अनुमति के नौटंकी समारोह का आयोजन किया था. बयान के अनुसार, कार्यक्रम में शर्मा और उसके अन्य साथियों के शराब के नशे में आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की सूचना मिली थी.

"थूककर चाटने का दबाव बनाया"

जांच के लिए गई पुलिस टीम के समझाने पर भी शर्मा और उसके साथी नहीं माने और अभद्रता करने लगे. बयान में कहा गया है कि शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते शर्मा समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया. वहीं, ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि सुनील शर्मा का आरोप है कि पुलिस देर रात गांव पहुंची और नौटंकी कार्यक्रम बंद कराने को कहा, जिसके बाद वह उसे और चार अन्य लोगों को थाने ले गई, उनके साथ मारपीट की तथा थूककर चाटने का दबाव बनाया.

शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि नसीराबाद के थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने उनसे दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी. इस मामले में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. बयान के अनुसार, आरोपी के सभी आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक से कराई जा रही है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

Video : Lawrence Bishnoi के भाई Anmol Bishnoi पर गुरुग्राम में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: विपक्ष का वार, क्या करे महाराष्ट्र सरकार? | Bhaiyyaji Joshi के बयान पर जोरदार सियास