कैमरे पर रो पड़े किसान नेता राकेश टिकैत, तो दिल्ली रवाना हुए देशभर के किसान : 5 बड़ी बातें

गाजियाबाद प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farm Laws Protest) को गुरुवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाजियाबाद प्रशासन ने यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया था.
गाजीपुर:

प्रशासन की सख्ती के बाद वहां पर तीन कंपनी CAPF, 6 कंपनी PAC और 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अपनी मांग पर अड़े रहे और उन्होंने भावुक होकर दो टूक कहा कि वह आत्महत्या कर लेंगे लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे. उनके इंटरव्यू के दौरान रोने का वीडियो भी सामने आया है. देखते ही देखते यह वीडियो पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों के गांवों में तेजी से फैलने लगा और किसानों ने उनका समर्थन करने का फैसला किया. देर रात में ही यूपी के कई जिलों के किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए. देश के अन्य राज्यों से भी किसानों के पहुंचने की संभावना है. किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रात में ही सुरक्षाबल वहां से जाने लगे. कई जवानों ने शिफ्ट खत्म होने का हवाला दिया. पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी रात में ही वहां से चले गए थे.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन, 5 बड़ी बातें
  1. दिल्ली की सीमा से लगे यूपी गेट पर टकराव की स्थिति के बीच भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. वहीं प्रदर्शन स्थल पर शाम में कई बार बिजली कटौती देखी गई, जहां राकेश टिकैत के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के सदस्य 28 नवंबर से डटे हुए हैं.
  2. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हिंसा को लेकर तीन किसान संगठनों ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ अपना आंदोलन वापस ले लिया है. इसके बाद प्रशासन ने यह मौखिक निर्देश दिया. जिले के एक अधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने यूपी गेट पर डेरा डाले प्रदर्शनकारियों से संवाद किया और उन्हें रात तक प्रदर्शन स्थल खाली करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर प्रशासन द्वारा उन्हें हटाए जाने की बात कही गई.
  3. BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने इस कदम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस की निंदा की. टिकैत ने कहा, 'मैं आत्महत्या कर लूंगा लेकिन तब तक आंदोलन समाप्त नहीं करूंगा जब तक कि कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर दिया जाता.' उन्होंने अपनी जान को खतरा होने का दावा करते हुए यह भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन स्थल पर सशस्त्र गुंडों को भेजा गया था.
  4. राकेश टिकैत ने कहा, 'गाजीपुर की सीमा पर कोई हिंसा नहीं हुई है लेकिन इसके बाद भी यूपी सरकार दमन की नीति का सहारा ले रही है. यह यूपी सरकार का चेहरा है. हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.' देर रात इंटरव्यू के दौरान वह रोने लगे थे. उनका वीडियो सामने आते ही BKU के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आज (शुक्रवार) मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई है.
  5. देर रात सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें किसान राकेश टिकैत के साथ सहानुभूति रखते हुए रात में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने का आह्वान कर रहे थे. टिकैत ने वीडियो में कहा कि जल्द ही पांच लाख ट्रैक्टर उनके आंदोलन का हिस्सा होंगे. वह अपने किसानों के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे. पुलिस द्वारा उनके किसानों को मारने की कोशिश की गई. किसानों पर लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer