UP: स्मृति ईरानी को न पहचान पाने वाले लेखपाल के खिलाफ जांच के आदेश

शुक्रवार को अमेठी के दौरे पर आयी सांसद स्मृति ईरानी ने फरियादी कुरुणेश की शिकायत पर लेखपाल दीपक को फोन किया था लेकिन लेखपाल ने ईरानी और मुख्‍य विकास अधिकारी अंकुर लाठर को न पहचान पाने की बात कही थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दीपक मुसाफिरखाना तहसील के गौतमपुर ग्राम सभा में तैनात है.
अमेठी:

जिले में एक पीड़ित की शिकायत पर अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी द्वारा फोन करने पर उन्हें नहीं पहचान पाने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में जांच के आदेश दिए गए हैं. मुसाफिरखाना के गांव पूरे पहलवान निवासी करुणेश ने 27 अगस्त को अमेठी के दौरे पर आयी सांसद स्मृति ईरानी को शिकायत पत्र देकर कहा था कि उनके पिता शिक्षक थे तथा उनका निधन हो गया है. उनकी मां सावित्री देवी को पेंशन मिलनी है, जिसका सत्यापन लेखपाल दीपक नहीं कर रहे हैं. करुणेश ने कहा था कि इस वजह से उनकी मां को पेंशन नहीं मिल पा रही है जिस पर सांसद ने लेखपाल को फोन किया था लेकिन लेखपाल उन्हें पहचान नहीं पाया था.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कस्टम ने जब्त किए 60 जिंदा स्टार कछुए, वन विभाग की टीम को सौंपे गए

अमेठी की मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि कुरुणेश के शिकायत पत्र के मुताबिक मुसाफिरखाना के लेखपाल दीपक ने अपनी जिंमेदारी के प्रति घोर लापरवाही दिखायी और अपनी जिंमेदारी न निभाने के आरोप में मुसाफिरखाना के उप जिलाधिकारी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जाँच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

गौरतलब है कि शुक्रवार को अमेठी के दौरे पर आयी सांसद स्मृति ईरानी ने फरियादी कुरुणेश की शिकायत पर लेखपाल दीपक को फोन किया था लेकिन लेखपाल ने ईरानी और मुख्‍य विकास अधिकारी अंकुर लाठर को न पहचान पाने की बात कही थी.

लाठर ने तुरंत सांसद से फोन लेकर लेखपाल दीपक को कार्यालय आकर मिलने को कहा था. दीपक मुसाफिरखाना तहसील के गौतमपुर ग्राम सभा में तैनात है.

VIDEO: ट्विन टावर ध्‍वस्‍त होने से निकला 80 हजार टन मलबा, तीन महीने में ठिकाने लगाने की तैयारी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार के चुनाव में 'संस्कृति संवाद' | PM Modi vs Rahul Gandhi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article