आज का यूपी नया यूपी है, लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं : NDTV कॉनक्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

जातीय गणना के मुद्दे पर अनुप्रिया ने कहा कि यह NDA सरकार में ही होगी. बीजेपी जनता पार्टी बड़ी पार्टी है ऐसा नहीं है कि इस विषय को लेकर मंथन नहीं चल रहा होगा. मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर रही, लेकिन ये एनडीए के कार्यकाल में ही होगी.  

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
एनडीटीवी कॉनक्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से खास बातचीत

एनडीटीवी कॉनक्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज का यूपी नया यूपी है. लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश नंबर 1 प्रदेश बन गया. यूपी हर दृष्टि से नंबर वन बना है. मैंने ऐसा नहीं कहा कि पिछली किसी सरकार ने काम नहीं किया, बल्कि हमारे जैसा काम किसी ने नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी के साथ जो हमारा गठबंधन है, वो नतीजों से साफ है कि जनता और कार्यकर्ताओं को पसंद आ रहा है. 2024 में फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनने जा रही है. हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है.

जातीय गणना के मुद्दे पर अनुप्रिया ने कहा कि यह NDA सरकार में ही होगी. बीजेपी जनता पार्टी बड़ी पार्टी है ऐसा नहीं है कि इस विषय को लेकर मंथन नहीं चल रहा होगा. मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर रही, लेकिन ये एनडीए के कार्यकाल में ही होगी.  

उम्मीद पर दुनिया कायम है

अपना दल को लेकर अनुप्रिया ने कहा कि बीजेपी ने दो सांसद वाली पार्टी से शुरुआत की थी, हम अभी 2 सांसद वाली पार्टी हैं, बीजेपी पूर्ण बहुमत में है, हमारा भी समय आ सकता है, उम्मीद पर दुनिया कायम है.

Advertisement

यूपीए सरकार में किस तरह फैसले होते हैं ये मीडिया को बताया जाता होगा, हमारी सरकार में अलग तरीके से काम होता है, मोदी जी टीम लीडर हैं. विपक्षी एकता के मुद्दे पर वह बोलीं कि विपक्षी एकता तब होती है जब आप एकमत हों, कोई टीम लीडर होना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket
Topics mentioned in this article