यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

भयानक सड़क हादसे में अर्टिगा सवार तीन पुरुषों और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर में एक भीषण सड़क हादसे ने चार लोगों की जिंदगी छीन ली. रविवार को एक ट्रक और अर्टिगा कार के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें अर्टिगा के परखच्चे उड़ गए. इसी भयानक सड़क हादसे में अर्टिगा सवार तीन पुरुषों और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कार में सवार एक 10 वर्षीय और एक 9 वर्षीय बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार में सवार लोग कानपुर से गोंडा जा रहे थे. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को तुरंत रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के भयावह मंजर को जिसने भी देखा वो अंदर तक कांप उठा.

Featured Video Of The Day
जोशीले अंदाज में Congress नेता Harak Singh Rawat ने क्यों ली प्रतिज्ञा? 'तब तक माला नहीं पहनूंगा..'
Topics mentioned in this article