जेवर एयरपोर्ट के शिलान्‍यास कार्यक्रम में चाकचौबंद सुरक्षा, अचूक सुरक्षा घेरे में तब्‍दील होगा कार्यक्रम स्‍थल

कार्यक्रम के दौरान अभेद सुरक्षा के लिए जिले के बाहर से भी फोर्स बुलाकर तैनाती की जा रही है, इसमें सिविल पुलिस के लगभग 5000 सिपाही (महिला-पुरुष), 800 उपनिरीक्षक, पीएसी, आरएएफ और पैरामिलिट्री की  25 से भी अधिक कंपनियां तैनात होंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जेवर एयरपोर्ट के शिलान्‍यास कार्यक्रम में चाकचौबंद सुरक्षा, अचूक सुरक्षा घेरे में तब्‍दील होगा कार्यक्रम स्‍थल
कार्यक्रम स्थल को अचूक सुरक्षा के घेरे में तब्दील किया जाएगा (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को नोएडा ( गौतम बुद्ध नगर जिले) के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं, लेकिन आला अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा का चाक चौबंद प्रबंध किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान अभेद सुरक्षा के लिए जिले के बाहर से भी फोर्स बुलाकर तैनाती की जा रही है, इसमें सिविल पुलिस के लगभग 5000 सिपाही (महिला-पुरुष), 800 उपनिरीक्षक, पीएसी, आरएएफ और पैरामिलिट्री की  25 से भी अधिक कंपनियां तैनात होंगी. 

नोएडा के साथ यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले होंगे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 10 खास बातें...

इसके साथ ही करीब 16 IPS अधिकारी, 30 एएसपी, 80 डिप्टी एसपी, 225 निरीक्षक, 800 सब-इंस्पेक्टर और करीब 5 हजार महिला और पुरुष सिपाही तैनात रहकर कार्यक्रम स्‍थल पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. कार्यक्रम स्थल को अचूक सुरक्षा के घेरे में तब्दील किया जाएगा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है, इसके चलते पुलिस ने कार्यक्रम स्थल में आने वाले लोगों की सघन चेकिंग की व्यवस्था की है. 

कांग्रेस में फूटा 'किताब बम' : 26/11 को लेकर मनीष तिवारी ने मनमोहन सरकार पर साधा निशाना

गौरतलब है कि नोएडा एयरपोर्ट, यूपी का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. जल्द ही देश के किसी भी राज्य के मुकाबले यूपी में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे. राज्य में फिलहाल आठ हवाई अड्डे चालू हैं, जबकि 13 हवाई अड्डों और सात हवाई पट्टियों को विकसित किया जा रहा है. एयरपोर्ट के पहले फेज पर ₹ 10,050 करोड़ से अधिक की लागत आएगी. यह एयरपोर्ट 1300 हेक्‍टेयर से अधिक क्षेत्र में फैला होगा और करीब 1.2 करोड़ यात्रियों द्वारा इसका उपयोग किया जाएगा.इस एयरपोर्ट को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (Public-Private partnership या PPP)के तहत  विकसित किया जा रहा है और काम पूरा होने के बाद यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. 

Advertisement
देश के हीरो अभिनंदन का सम्‍मान, राष्‍ट्रपति ने अदम्‍य साहस के लिए वीर चक्र से नवाजा

Featured Video Of The Day
Assam से HMPV का पहला केस आया सामने, 10 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित | Breaking News