एक दूल्हे को शादी के दौरान दहेज मांगना महंगा पड़ गया. लोगों ने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि दूल्हे ने शादी के दौरान 10 लाख रुपये दहेज की मांग की कर दी. इसके बाद दूल्हे की इस मांग पर दुल्हन पक्ष के लोगों को भी गुस्सा आ गया. फिर लोगों ने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी. बारात 12 दिसबंर को आगरा से आई थी.
महिला ने ननद समेत खाया जहर, भाभी की मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
वहीं इस सबके बीच दुल्हन पक्ष को ये भनक लगी कि दूल्हे ने पहले से कई शादियां की हुई हैं. इसकी जानकारी पर वहां मौजूद दुल्हन के पक्ष के लोग और उग्र हो गए. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों पक्षों से बात कर मामले की जांच कर रही है.
देश में दहेज निरोधी कानून को मजबूत करने की जरूरत : सुप्रीम कोर्ट
मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन फार्म हाउस का है. इस घटना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से भीड़ में दूल्हे को पीटने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने दूल्हे मुज्जमिल हुसैन और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.