आई लव मोहम्मद पोस्टर पर यूपी सरकार का आदेश, असदुद्दीन ओवैसी ने दे दिया संविधान का हवाला

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "आई लव मोहम्मद" पोस्टर पर रोक धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान के आर्टिकल 25 का उल्लंघन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओवैसी ने यूपी सरकार द्वारा "आई लव मोहम्मद" पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध को धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया है
  • ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों का मोहम्मद से प्रेम उनके ईमान का हिस्सा है और इसे कोई रोक नहीं सकता
  • उन्होंने संविधान के आर्टिकल 25 का हवाला देते हुए कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता उनके मूलभूत अधिकारों में शामिल है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किशनगंज:

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज 'आई लव मोहम्मद' पर एक बार फिर यूपी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि यूपी में कहा जा रहा है कि आई लव मोहम्मद के अब पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे. ओवैसी ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया. बिहार के किशनगंज में 'सीमांचल न्याय यात्रा' की शुरुआत से पहले ओवैसी ने कहा कि हर मुसलमान मोहम्मद से मोहब्बत करता है. इससे कोई हमें रोक नहीं सकता है. 

ओवैसी ने कहा कि अगर कोई मुसलमान है तो उसका ईमान कहता है कि वो मोहम्मद से प्यार करे. ओवैसी ने कहा कि हमने सोशल मीडिया पर लिखा भी है कि हम मोहम्मद से मोहब्बत करते हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह ने हमें सिखाया है कि जो जमीन और आसमां का मालिक है केवल तुम उसी की इबादत करो. उन्होंने कहा कि किसी मुसलमान का ईमान उस वक्त तक पूरा नहीं हो सकता है जबतक वह मोहम्मद को सबसे ज्यादा नहीं चाहेगा. 

संविधान का दिया हवाला 

ओवैसी यही नहीं रुके, उन्होंने इसके लिए संविधान के आर्टिकल 25 का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि ये हमारे ईमान का हिस्सा है. संविधान के आर्टिकल 25 में धार्मिक स्वतंत्रता है. ओवैसी ने कहा कि संविधान का ये मूलभूत अधिकार है भला हमसे कोई इसे कैसे छीन सकता है? उन्होंने यूपी सरकार के उस आदेश पर हमला बोला जिसमें कहा गया है कि अब यूपी में कोई भी आई लव मोहम्मद के बैनर नहीं लगाएगा। ओवैसी ने कहा कि ये सबसे पहले कानपुर में शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि वहां यूपी पुलिस के एडीजी ने इसका आदेश दिया. उन्होंने कहा कि ये क्या बात हुई कि हम नया पोस्टर नहीं लगा सकते हैं, यूपी में जो कहा गया है वो एकदम गलत है.

ये भी पढ़ें-: दे दो हमें केवल 6 सीट.. तेजस्वी से बार-बार डील की अपील क्यों कर रहे हैं ओवैसी?

Featured Video Of The Day
Erdoğan ने Kashmir को लेकर फिर उगला जहर, Turkey ने UN महासभा में उठाया मुद्दा | Pakistan | India
Topics mentioned in this article