यूपी में खत्म हुआ कोरोना कर्फ्यू, रात 11 बजे के बाद भी बाहर निकल सकेंगे लोग

राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन की समाप्ति के बाद कोरोना कर्फ्यू के रूप में रात में पाबंदियां जारी रखी थीं. जिसे अब समाप्त कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों को एक बड़ी राहत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लगने वाले कोरोना कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है.
लखनऊ:

लखनऊ: यूपी के लाखों को लोगों को यूपी सरकार (UP Government) ने बड़ी राहत दी है. कारण, सरकार ने कोविड-19 की स्थिति में लगातार सुधार के मद्देनजर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक (Corona Curfew) लगाए जाने वाले 'कोरोना कर्फ्यू' को समाप्त करने का ऐलान किया है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लगाए जाने वाले कोरोना कर्फ्यू को अब समाप्त कर दिया गया है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 14,623 नए COVID-19 केस, कल से 12 फीसदी ज़्यादा

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को इस आशय का आदेश भेजा जा चुका है. राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन की समाप्ति के बाद कोरोना कर्फ्यू के रूप में रात में पाबंदियां जारी रखी थीं. जिसे अब समाप्त कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों को एक बड़ी राहत मिली है.

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं, 25 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस वक्त 112 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं प्रदेश में अब तक 16 लाख 87 हजार 48 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज
Topics mentioned in this article