गाजियाबाद कोर्ट में फिर तेंदुआ घुसने की अफवाह से मचा हड़कंप, CCTV खंगाला तो निकली बिल्ली

वन विभाग की टीम कोर्ट पहुंची. वन विभाग की टीम ने कोर्ट परिसर का मुआयना किया. सीसीटीवी फुटेज पर वन विभाग ने कहा कि ये तेंदुआ नहीं, बल्कि बिल्ली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गाजियाबाद कोर्ट में 8 फरवरी को एक तेंदुआ घुस गया था. वन विभाग की टीम ने उसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा था.
गाजियाबाद:

गाजियाबाद कोर्ट में एक बार फिर से तेंदुआ देखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया. कोर्ट परिसर में तेंदुआ देखे जाने की चर्चा बुधवार से ही चल रही थी, जिसे अफवाह बताया गया था. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को सुबह 7:45 पर तेंदुआ जैसा जीव सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. इसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया. एहतियात के तौर पर आज कोर्ट को बंद कर दिया गया है.

इसके बाद वन विभाग की टीम कोर्ट पहुंची. वन विभाग की टीम ने कोर्ट परिसर का मुआयना किया. सीसीटीवी फुटेज पर वन विभाग ने कहा कि ये तेंदुआ नहीं, बल्कि बिल्ली है.

इससे पहले गाजियाबाद कोर्ट में ही 8 फरवरी को एक तेंदुआ घुस गया था. उसने पुरानी बिल्डिंग के पास दो वकील और जूता पॉलिश करने वाले समेत 5 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था. जूता पॉलिश करने वाले युवक के कान पर झपट्टा मारा था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तेंदुए के कोर्ट परिसर में घुसने के करीब आधे घंटे बाद वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची थी. टीम अपने साथ जाल और पिंजरा लेकर आई थी. काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका.

ये भी पढ़ें:-

जंगल का ये राजा पानी में भी कर सकता है शिकार, पानी में तैरते इस तेंदुए को देख रह जाएंगे दंग

Advertisement

पेड़ पर चढ़ने के बाद तेंदुए ने बाघ से बचाई ज़मीन, 1 सेकंड देर हो जाती तो ज़िंदगी चल जाती, देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: हमास ने रिहाई के समय तीन महिला बंधकों को क्यों दिए Gift? | Netanyahu | Gaza