यूपी : किसानों को नहीं पता गन्ने का दाम, 2021 की पर्ची पर लिखा है 'जीरो-जीरो'

यूपी की चीनी मिलें लाखों किसानों का गन्ना तो ले रही हैं लेकिन उन्हें जो पर्ची दी जा रही है उसमें कीमत की जगह जीरो लिखा है. यानी वे ये नहीं बता रहीं कि इस साल गन्ने का क्या दाम देंगी. अब ये मुद्दा भी किसान आंदोलन में चर्चा का विषय बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
हापुड़:

यूपी की चीनी मिलें लाखों किसानों का गन्ना तो ले रही हैं लेकिन उन्हें जो पर्ची दी जा रही है उसमें कीमत की जगह जीरो लिखा है. यानी वे ये नहीं बता रहीं कि इस साल गन्ने का क्या दाम देंगी. अब ये मुद्दा भी किसान आंदोलन में चर्चा का विषय बना हुआ है.

हापुड़ के धनौरा गांव के ज्ञानेश्वर और विनीत बिक्री केंद्र पर गन्ना बेचने पहुंचे. विनीत साल भर में उपजाया दो हजार क्विटंल गन्ना मिल को दे चुके हैं, लेकिन उन्हें अपनी ही फसल की कीमत नहीं पता है. गन्ना खरीदने वाली मिल की तरफ से इस तरह की जो पर्ची मिली है उसमें राज्य समर्थित मूल्य की जगह जीरो-जीरो लिखा है.

बंगाल चुनाव: दिनेश त्रिवेदी के इस्‍तीफे को 'एडवांटेज बीजेपी' मानने की हैं पर्याप्‍त वजह..

हापुड़ स्थित धनौरा गांव के किसान विनीत त्यागी बोले, ''देखिए मैं पिछले साल यानी 2019-20 की पर्ची दिखा रहा हूं. इस पर 316 रुपए प्रति क्विंटल पर हमारा गन्ना जाता था. लेकिन इस बार 2021 की इस पर्ची पर जीरो-जीरो लिखा है. हमें यही नहीं पता है कि किस दाम पर हम गन्ना डाल रहे हैं.''

उधर, इसी गांव के ज्ञानेश्वर त्यागी को पिछले साल की गन्ना बिक्री के डेढ़ लाख रुपये बकाया नहीं मिले हैं. जबकि राज्य सरकार का दावा है कि 95 फीसदी किसानों को गन्ने का भुगतान हो चुका है. उनकी इस साल की पर्ची पर भी जीरो लिखा है.

ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा, ''आपके सामने सबूत पेश कर रहा है मोदी नगर सुगर मिल में 2019-20 में दो लाख रुपए का हमारा बकाया है और इस बार 2020-21 के गन्ने का अभी बकाया है.''

Advertisement

आपदाग्रस्त उत्तराखंड का दो तिहाई इलाका बाढ़ और सूखे दोनों की मार झेल रहा

यहां से आगे बढ़े तो कड़ी धूप में खुशबुद्दीन जैसे किसान गन्ने की कटाई करते मिले. गन्ना पर्ची पर लिखे जीरो पर खुशबुद्दीन की जानकारी भी शून्य है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है गन्ने की फसल सूखने का डर है. इसी के चलते जीरो लिखी पर्ची मिलने के बावजूद खुशबुद्दीन किसी भी तरह अपने गन्ने को मिल तक पहुंचाना चाहते हैं.

हमने जब इस मामले पर गन्ना अधिकारी से बात करने की कोशिश कि तो उनका कहना था कि सरकार ने फिलहाल गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है, लिहाजा पर्ची पर मूल्य की जगह जीरो या SAP लिखा आ रहा है. लेकिन किसान आंदोलन में ये बात भी उठ रही है कि कहीं सरकार आने वाले दिनों में गन्ने के दाम को लेकर आंदोलन में मोलतोल तो शुरू नहीं कर देगी.

Advertisement

सरकार कहती है गन्ने का भुगतान अगर 15 दिन भीतर नहीं होता है तो किसानों को ब्याज दिया जाएगा. लेकिन इस बार गन्ने की कटाई और मिलों में तौलाई शुरु हुए दो महीना बीत चुका है लेकिन पेमेंट तो दूर की बात है किसान को गन्ने का दाम भी नहीं पता है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article