बैंक शाखा के करेंसी चेस्ट में 50 रुपये के 27 नकली नोट पाए गए थे.
मुजफ्फरनगर:
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की यहां स्थित न्यू मंडी शाखा के ‘करेंसी चेस्ट' में 50 रुपये के कई नकली नोट पाए जाने के बाद बैंक प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. करेंसी चेस्ट वह जगह होती है जहां बैंको और एटीएम के लिये अतिरिक्त धनराशि रखी जाती है.
न्यू मंडी पुलिस थाना के एसएचओ बृजेंद्र रावत ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के कानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के एक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने पीएनबी की न्यू मंडी शाखा के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
चेन्नई जाने वाली फ्लाइट छूटने पर धमकी भरा कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के मुताबिक, जनवरी, 2023 में इस बैंक शाखा के करेंसी चेस्ट में 50 रुपये के 27 नकली नोट पाए गए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case में 6 दिन बाद पहली गिरफ्तारी, फिदायीन हमलावर Umar का सहयोगी गिरफ्तार | Syed Suhail














