UP Election 2022: 'सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पावन पर्व में लें हिस्सा ' : PM मोदी की अपील

Assembly Elections 2022 : इस चरण में 58 विधानसभा सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला प्रत्याशी हैं

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज गुरुवार को मतदान हो रहा है. मतदान राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान में भाग लेने का आग्रह किया है. 

उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'

बता दें कि इस चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा.पहले चरण में पश्चिमी यूपी की ज्यादातर सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू चुका है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा.

किसानों का गढ़ कहलाने वाले पश्चिमी UP से शुरू हुआ चुनावी 'महासमर' : 10 अहम बातें

इस चरण में 58 विधानसभा सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला प्रत्याशी हैं. पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 2.28 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 
 

ये भी देखें-UP चुनाव: लोनी में सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर उमड़े लोग, जानिए किन मुद्दों पर कर रहे हैं वोट

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के Resignation से कौन बनेगा Delhi का मुख्यमंत्री? | Khabron Ki Khabar | NDTV India