विदाई से पहले वोट डालने आई दुल्हन, ITBP जवानों ने कुछ इस तरह से की वोटरों की मदद ; देखें- UP चुनाव की मनमोहक तस्वीरें

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवविवाहित दुल्हन गीता अपने ससुराल के लिए रवाना होने से पहले महोबा में वोटिंग के लिए पहुंची
नई दिल्ली:

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से ही लोग बूथों पर वोट डालने के लिए आने लगे. वोटिंग को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं इस चरण में मतदाताओं में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. महोबा में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल जाने से पहले सुबह-सुबह ही बूथ पर पहुंची. वहीं कानपुर में सुबह आठ बजे से ही बूथों पर लोगों की कतारें देखी गईं. फतेहगढ़, हाथरस और हमीरपुर में मतदान केंद्रों पर तैनात आईटीबीपी के जवान बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की मदद करते दिखे. 

एक नवविवाहित दुल्हन जूली ने अपने ससुराल के लिए रवाना होने से पहले फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 305 पर अपना वोट डाला.
बूथ पर आईटीबीपी के जवान विकलांग मतदाता की सहायता करते हुए.
बूथ पर आईटीबीपी के जवान बुजुर्ग मतदाता की मदद करते हुए. 
मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सैफई में डाला वोट (फोटो साभार : एएनआई)
तीसरे चरण के चुनाव के बीच शिवपाल सिंह यादव सपा नेता मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मिले. (फोटो साभार : एएनआई)
 
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS