UP Election: बीजेपी का इलेक्शन मेनिफेस्टो मंगलवार को अमित शाह करेंगे जारी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) के लिए अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (इलेक्शन मेनिफेस्टो) मंगलवार को जारी करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लोक कल्याण संकल्प पत्र’के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा पेटी लांच कर सुझाव मांगे थे.
लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) के लिए अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (इलेक्शन मेनिफेस्टो) मंगलवार को जारी करेगी.संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे. बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय द्वारा सोमवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र मंगलवार, आठ फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जारी करेंगे. '' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के उपस्थित रहने की संभावना है.

बीजेपी और सपा के लिए नाक का सवाल बनी लखनऊ की हॉट सीट सरोजिनी नगर

‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' पहले छह फरवरी को जारी होना था लेकिन भारत रत्न से सम्मानित पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के निधन की वजह से पार्टी ने इसे स्थगित कर दिया था. ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' के लिए 15 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा पेटी लांच कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे थे.

'एक वोट से फर्क नहीं पड़ता' : वोटर को कथित तौर पर वोट बदलने के लिए मजबूर करने वाले यूपी के अफसर की 'बेशर्मी'

उत्तर प्रदेश नंबर-1 ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा' थीम पर हुए कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 30 हजार ग्राम पंचायत, सभी विधानसभा क्षेत्रों और महानगरों में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से संवाद कर सुझाव मांगे गए थे.इसके साथ ही कॉल और ई—मेल के माध्यम से भी सुझाव लिए गए थे.

UP: बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष दयाशंकर सिंह को पार्टी ने बलिया नगर सीट से बनाया उम्‍मीदवार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kanpur Blast: हादसे वाली जगह से 250-300 किलो बारूद बरामद | Breaking News | UP