शव नहीं इंसानियत की बेकद्री! झांसी में मृतक के पैरों में बांधा कपड़ा... जमीन पर घसीटा

झांसी में एक शव को घसीटे जाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो ने पोस्‍टमार्टम हाउस में शवों के साथ होने वाली बेक्रदी को उजागर कर दिया है. साथ ही यह वीडियो कई सवाल भी खड़े करता है. (विनोद कुमार गौतम की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झांसी:

एक तस्‍वीर हजार शब्‍दों के बराबर होती है, अक्‍सर हम यह सुनते हैं. हालांकि कुछ तस्‍वीरों का असर बहुत विस्‍तार लिए होता है, जहां पर शब्‍द चूकने लगते हैं और उस तस्‍वीर को शब्‍दों में बांधना नामुमकिन सा लगने लगता है. उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शव को घसीटे जाने की तस्‍वीर आपको स्‍तब्‍ध कर देगी. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप खुद से सवाल करते हैं कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है. यह वीडियो विचलित करता है और कुछ चुनिंदा लोगों के हृदय में आखिरी सांसें गिन रही संवेदनशीलता को झंझोड़ने के लिए कहता है. 

क्‍या है वीडियो में? 

सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला नौ सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शव के पैरों पर कपड़ा बंधा है और दो शख्स उस कपड़े की मदद से शव को घसीटते हुए पोस्टमार्टम हाउस के अंदर ले जा रहे हैं. शव को घसीटने वाले कोई और नहीं बल्कि एम्बुलेंस संचालक हैं. वायरल हो रहे वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया है और अब इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. 

यह पहला वीडियो नहीं 

वायरल हो रहा यह वीडियो झांसी मेडिकल कॉलेज के उसी पोस्टमार्टम हाउस का है, जिसका पिछले दिनों एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि एंबुलेंस संचालक किस प्रकार शव को नीचे पटक रहा है. एक बार फिर इस प्रकार का वीडियो वायरल होना कई सवाल खड़े कर रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में किस प्रकार शवों के साथ बेकद्री की जाती है. 

Advertisement

पहले भी दर्ज है मामला : पुलिस

पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्रकाश में आया है, जिसमें दो व्यक्ति एक डेड बॉडी को खींचते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि वीडियो में नजर आने वाले शख्स के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसकी शिकायत सीएमओ झांसी ने की थी. उस वीडियो में दिखाया गया था कि लाश को किस प्रकार गाड़ी से पटक कर बेकद्री की जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Mamata Banerjee ने इमामों को दे डाली ये सलाह... | Waqf Protest | Waqf Law