मुख्तार गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, हत्या, लूट पाट और मारपीट के 12 केस हैं दर्ज

मुठभेड़ सोमवार सुबह छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई. घटनास्थल से एक कार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. शाहरुख पठान पर हत्या, लूट पाट और मारपीट के 12 केस दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुख्तार-जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख बिजनौर का रहने वाला था
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुजफ्फरनगर में एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े शाहरुख पठान को मुठभेड़ में मार गिराया, जो संजीव जीवा का करीबी था.
  • शाहरुख पठान पर हत्या, लूटपाट और मारपीट के बारह मामले दर्ज थे तथा वह कई गंभीर अपराधों में वांछित था.
  • शाहरुख ने 2015 में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की हत्या की और जेल में रहते हुए संजीव जीवा के संपर्क में आ गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ़्फरनगर:

यूपी STF ने मुजफ़्फरनगर में जिस शाहरुख पठान का एनकांउटर किया है, वो मुख्तार गैंग से जुड़ा था. मुख्तार अंसारी के दो बड़े सहयोगी थे. पूर्वांचल का काम मुन्ना बजरंगी देखता था, जबकि पश्चिमी यूपी का काम संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा का था. मुख्तार की जेल में मौत हो गई, जबकि जीवा लखनऊ कोर्ट में मारा गया और बजरंगी बागपत जेल में मारा गया. जीव का ही करीबी शाहरुख पठान आज मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.

मुख्तार-जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख बिजनौर का रहने वाला था. मुठभेड़ सोमवार सुबह छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई. घटनास्थल से एक कार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. पठान पर हत्या, लूट पाट और मारपीट के 12 केस दर्ज हैं. STF को खबर मिली कि शाहरुख पठान छपाक इलाके में है. किसी वारदात को अंजाम दे सकता है. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की. शाहरुख ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में शाहरुख मारा गया.

शाहरुख पठान क्राइम कुंडली

शाहरुख पठान  ने साल 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. गिरफ्तार होने के बाद जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और संजीव जीवा के लिए काम करने लगा. कुछ दिन जेल में रहने के बाद यह सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से साल 2016 मैं फरार हो गया. फरारी के दौरान जीवा के कहने पर इसने हरिद्वार में वहां के  कंबल  व्यापारी गोल्डी की हत्या 2017 में कर दी थी. इसी फरारी के दौरान आसिफ जायदा मर्डर केस के गवाह आसिफ जायदा के पिता की हत्या साल 2017 में  में मुजफ्फरनगर में कर दी थी. इस हत्या के बाद इसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसके बाद शाहरुख फिर गिरफ्तार हुआ. गोल्डी मर्डर केस में संजीव जीवा के साथ उम्र क़ैद की सजा हो गई थी. अभी जमानत पर चल रहा था. करीब छह महीने पहले जमानत पर आने के बाद इसने हत्या के मुकदमों के गवाही देने वालो को धमकाना शुरू किया. फिर संभल उस पर हत्या के प्रयास और धमकी देने का मुकदमा किया गया था, जिसमें यह वांछित चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी. आज एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ ने  छपार इलाके में उसे घेर लिया. मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ. अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई हैं.

Featured Video Of The Day
शतरंज के सुपरस्टार: Divya Deshmukh, Viswanathan Anand ने खोले कामयाबी के राज | NDTV SUPER EXCLUSIVE