उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत, 41 नये मामले आए

UP Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत दर्ज की गई और 41 नये मामले आए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राज्य में अबतक कुल 16,85,299 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं
लखनऊ:

UP Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) से एक मरीज की मौत दर्ज की गई और 41 नये मामले आए. यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में एक कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित की मौत होने से अब तक इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्‍या 22,771 हो गई है जबकि 41 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कुल 17,08,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रयागराज से एक संक्रमित की मौत की खबर है जबकि 41 ताजा मामलों में लखनऊ, गाजियाबाद के पांच-पांच, वाराणसी, आगरा, महाराजगंज के तीन-तीन मरीज शामिल हैं.

देश में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 79 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 16,85,299 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं.

राज्य में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 619 है. विभाग ने बताया कि गत 24 घंटों के दौरान राज्य में 2.50 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई. अबतक राज्य में 6.69 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.

Advertisement

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों से कोरोना संक्रमण संभव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra में फिर 'गुंडाराज'? MNS ने Toll पर की तोड़फोड़, भाषा के नाम पर धमकी | NDTV India
Topics mentioned in this article